पनमेश्वर साहू/बलौदाबाजार: छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज का 78 वा दो दिवसीय महाधिवेशन धमधा राज के हसदा गांव में होना तय है जो 24 और 25 फरवरी को होगा जिसकी तैयारी का जायजा लेने एवम सभा स्थल का निरीक्षण करने केंद्रीय अध्यक्ष चोवा राम वर्मा के नेत्तुव में केंद्रीय टीम सभा स्थल पहुंचे जहां राज प्रधान चंद्रशेखर परगनिहा द्वारा केंद्रीय टीम को सभा स्थल एवम तैयारी के संबध में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया की महाधिवेशन में 25 हजार लोगो के लिए भोजन व्यस्था किया जा रहा है वही समाज के पधाधिकारीयो के ठहरने के लिए पर्याप्त कमरों की व्यवस्था किया गया है ।
वही सभा स्थल का मंच को पक्का बनाया जा रहा है जहा पर राज्यपाल मुख्यमंत्री ,पूर्व मुख्यमंत्री सहित मंत्री सांसद विधायक पहुचेंगे उनकी गरिमा के अनुरूप मंच बनाया जा रहा है ।उन्होंने टीम और अध्यक्ष को बताया कि महाधिवेशन में आदर्श विवाह के लिए अलग से व्यस्था किया गया जिसमे कन्या पक्ष के लिए अलग भवन एवम वर पक्ष के लिए अलग भवन की व्यवस्था किया गया है ।वही प्रथम दिवस शोभा यात्रा महामाया मंदिर से प्रारंभ होकर मुख्य मार्ग होते हुए बाजार चौक से सभा स्थल पहुचेगी जहा केंद्रीय अध्यक्ष एवम सभी राज प्रधान ध्वजारोहण करके महाधिवेशन की विधिवत शुभारंभ करेंगे।
इसे भी पढ़िए- B.ed कि जगह शुरू हुआ आईटीईपी नया कोर्स!! टीचर बनने के लिए आईटीईपी कोर्स करना जरूरी
सभा स्थल के निरीक्षण के पश्चात केंद्रीय टीम और राज प्रधानों की आवश्यक बैठक
वही केंद्रीय अध्यक्ष चोवा राम वर्मा ने सभा स्थल का निरीक्षण पश्चात केंद्रीय टीम एवम राज प्रधानों का आवश्यक बैठक लिए जिसमे महाधिवेशन की रूप रेखा तैयार किया गया एवम साल भर के आय व्यय की जानकारी दी गई एवम महाधिवेशन में अतिथियों के स्वागत संस्कार के लिए विशेष व्यवस्था रखने की बात कही गई । वही पर केंद्रीय अध्यक्ष ने तैयारी देखकर संतुष्ट हुए और राज प्रधान की तैयारी का प्रांशसा करते हुए कहा की राज प्रधान द्वारा बहुत ही जिम्मेदारी से कार्यक्रम की व्यवस्था किया जा रहा है वो अच्छी बात है।इस अवसर पर केंद्रीय महामंत्री रघुनंदन लाल वर्मा , ड्रा के के नायक, खोडस राम कश्यप, ऋषि वर्मा, तोरण नायक, युवा अध्यक्ष कपिल कश्यप,अरुण परगनिहा, दशरथ वर्मा, संतोष आडिल ,हरिराम वर्मा, चिंता राम वर्मा, ड्रा ए पी नायक, आर सी वर्मा , शेखर वर्मा केंद्रीय मीडिया प्रभारी देव प्रकाश परगनिहा, शिवा चंद्रवंशी, ब्रम्हानद वर्मा, प्रवीण वर्मा, सुनील वर्मा दिनेश वर्मा,खिलावन वर्मा आदि मौजूद रहे।
पलारी फोटो सभा स्थल का निरीक्षण करते हुए केंद्रीय टीम एवम राजप्रधान