CBSE 10th Result 2024 : 10वीं में पाटन के सौम्य वर्मा को मिला 93%, माता-पिता और कुर्मी समाज का बढ़ाया मान, छत्तीसगढ़ के बच्चों का क्या है हाल? जानें यहां

CBSE 10th Result 2024 : 10वीं में पाटन के सौम्य वर्मा को मिला 93%, माता-पिता और कुर्मी समाज का बढ़ाया मान, Central Board of Secondary Education
CBSE 10th Result 2024 : 10वीं में पाटन के सौम्य वर्मा को मिला 93%, माता-पिता और कुर्मी समाज का बढ़ाया मान, Central Board of Secondary Education

CBSE 10th Result 2024 News Update: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानी सीबीएसई ने 13 मई को सीबीएसई कक्षा 10वीं और 12वीं के परिणाम 2024 घोषित कर दिए हैं. इस साल सीबीएसई कक्षा 10 की परीक्षा में 93.60 % छात्र उत्तीर्ण हुए हैं. सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं का परिणाम पिछले साल के मुकाबले, 0.48% बेहतर रहा है. पिछले साल हाई स्कूल का पास प्रतिशत 93.12% रहा था जो कि इस साल बढ़कर 93.60 फीसदी रहा. वहीं 12वीं कक्षा की परीक्षा में उत्तीर्ण प्रतिशत पिछले वर्ष से 0.65 प्रतिशत अंक की मामूली वृद्धि के साथ 87.98 हो गया.बोर्ड परीक्षाओं में लड़कियां लड़कों से आगे रहीं, जबकि पास प्रतिशत में 90 और 95 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल करने वाले छात्रों की संख्या में पिछले साल की तुलना में मामूली वृद्धि देखी गई.

इसी बिच छत्तीसगढ़ प्रदेश में पाटन के सौम्य वर्मा को सीबीएसई (CBSE) दसवीं की परीक्षा में 93% मिला, स्कूल सहित माता-पिता और समाज का बढ़ाया मान

Central Board of Secondary Education: पाटन: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, नई दिल्ली द्वारा आयोजित कक्षा दसवीं का परीक्षा रिजल्ट आज जारी हुआ, जिसमे छत्तीसगढ़ प्रदेश के पाटन क्षेत्र के छोटे से गांव रवेली तर्रा निवासी सौम्य वर्मा ने 93 प्रतिशत अंक प्राप्त किया। सौम्य के पिता जयंत वर्मा मगर घटा स्कूल में हेड मास्टर है और उसकी माता उमेश्वरि वर्मा परसदा हायर सेकंडरी स्कूल में व्याख्याता है। ग्राम रवेली निवासी धर्मेंद्र वर्मा का भतीजा है। सभी ने सौम्य को इस उपलब्धि पर लगातार क्षेत्रीय लोग बधाई दे रहे हैं।

इसे भी पढ़े- शिक्षा विभाग के मिलीभगत से चल रहा फर्जी मार्कशीट बनाने का बड़ा खेल, सूचना के अधिकार (RTI) से हुआ खुलासा, पढ़िए छत्तीसगढ़ टॉक डॉट कॉम की स्पेशल रिपोर्ट

सौम्य वर्मा पिता जयंत वर्मा ने CBSE कक्षा दसवीं में 93 प्रतिशत अंक प्राप्त कर परिवार व कुर्मी समाज का गौरव बढ़ाया है, बेटा सौम्य के उज्जवल भविष्य की कामना करता हु और आगे भी इसी तरह आगे बढ़े और माता-पिता और समाज का रोशन करे। – श्रवण कुमार वर्मा, केंद्रीय सहविवाह प्रभारी, कुर्मी समाज

CBSE 10th Result 2024: सौम्य वर्मा छत्तीसगढ़ प्रदेश के कृष्णा पब्लिक स्कूल सरोना रायपुर का छात्र हैं। विद्यार्थी सौम्य वर्मा को CBSE कक्षा दसवीं की परीक्षा में 93 प्रतिशत मिला जिससे पूरे प्रदेश के क्षत्रिय मानवा कुर्मी समाज के लिए गौरव का दिन हैं और पूरे समाज मे सौम्य को वाहवाही और आशीर्वाद मिल रहा। समाज के साथ ही छात्र-छात्राओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर पाटन क्षेत्र के साथ-साथ स्कूल को गौरवान्वित किया है।

CBSE 10th Result 2024: सौम्य वर्मा की इस उपलब्धि पर पाटन राज प्रमुख युगलकिशोर आडिल राजप्रधान ने कृष्णा पब्लिक स्कूल सरोना स्कूल में पढ़ने वाले समाज के बच्चे सौम्य वर्मा के शिक्षक –शिक्षिकाओं, कुर्मी समाज एवं पालकगणों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। – युगलकिशोर आड़िल राजप्रधान पाटनराज

इसे भी पढ़े- chhattisgarhtalk.com की खबर का हुआ असर, दादागिरी करने वाले पुलिस आरक्षक लोमस साहू को SSP ने किया निलंबित पढ़िए पूरा मामला

सौम्य का किस विषय पर कितना अंक?

बता दे कि कंप्यूटर एप्लिकेशन (Computer Applications) विषय पर 98 नम्बर, सोशल साइंस (Social Science) में 95 नंबर, अंग्रेजी लेंग्वेज & लिट्. (English Language & Lit.) में कुल 91 नंबर, संस्कृत (Sanskrit) विषय मे कुल 91 नम्बर, गणित (Mathematic) विषय मे कुल 90 नम्बर और विज्ञान (Science) विषय मे 82 नम्बर के साथ सौम्य वर्मा ने तीन विषय पर ऐवन (A1) ग्रेड लाया वही तीन विषयो में ऐटू (A2) ग्रेड कुल टोटल 93% लाकर स्कूल, माता पिता, छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज का गौरव बढ़ाया।

यहाँ देखे छात्र अपना रिजल्ट

जिन छात्रों ने परीक्षा दी थी, वे आधिकारिक वेबसाइट- results.cbse.nic.in, cbse.gov.in या cbseresults.nic.in पर अपने अंक देख सकते हैं. सीबीएसई कक्षा 10 की परीक्षाएं 15 फरवरी से 13 मार्च तक आयोजित की थी. वहीं 12वीं की परीक्षा 15 फरवरी से 2 अप्रैल तक हुईं.दोनों ही परीक्षाएं सुबह साढ़े 10 से दोपहर 1 बजे तक आयोजित की गई थी। CBSE 10th Result 2024

Panchayat Karyapalak Bharti 2024: पंचायत कार्यपालक के 1 लाख 12 हजार पदों पर निकली बंपर भर्ती, 10वीं पास करे आवेदन, बिना परीक्षा मेरिट से चयन