Cg Talk Logo
Search
Close this search box.

कैशियर और बैंक मैनेजर ने किसान से मांगी रिश्वत, एसीबी ने रंगेहाथ दबोचा | Korba Bribe demanded from farmers in bank

कैशियर और बैंक मैनेजर ने किसान से मांगी रिश्वत, एसीबी ने रंगेहाथ दबोचा | Korba Bribe demanded from farmers in bank
कैशियर और बैंक मैनेजर ने किसान से मांगी रिश्वत, एसीबी ने रंगेहाथ दबोचा | Korba Bribe demanded from farmers in bank

कैशियर और बैंक मैनेजर ने किसान से मांगी रिश्वत, एसीबी ने रंगेहाथ दबोचा | Korba Bribe demanded from farmers in bank

कोरबा न्यूज़|भूपेंद्र साहू: किसान से रिश्वत मांगने पर जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के ब्रांच मैनेजर और कैशियर को एंटी करप्शन ब्यूरो गिरफ्तार किया है. मिली जानकारी के अनुसार आरोपियों ने किसान से 5 हजार रुपए रिश्वत की मांग की थी. एसीबी ने आज ब्रांच मैनेजर अमित दुबे और कैशियर आशुतोष तिवारी को 5 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है.

Korba Bribe demanded from farmers in bank: प्रार्थी रामनोहर यादव निवासी ग्राम धंवरा डोंगरी बतरा जिला कोरबा को जिला सहकारी केंद्रीय बैंक से बेचे गए धान का भुगतान होना था, यह राशि लगभग 5 लाख थी. इस राशि को निकालने के लिए आरोपियों ने 7500 रुपए रिश्वत की मांग की थी. प्रार्थी ने इसकी शिकायत बिलासपुर एंटी करप्शन ब्यूरो में की.

इसे भी पढ़े- राजस्व मंत्री टंक राम वर्मा के गृह जिले बलौदाबाजार में अनोखा कृत्य आया सामने; जानिए किसकी टोपी किसकी सर?

Korba Bribe demanded from farmers in bank: इसके बाद एसीबी ने जाल बिछाया और प्रार्थी को रिश्वत देने के लिए बैंक भेजा। लेकिन आरोपियों ने रिश्वत की रकम न लेते हुए निकाले गए 5 लाख में से 5 हजार काटकर प्रार्थी को दिए। इस पर एसीबी टीम ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया.

Korba Bribe demanded from farmers in bank: एसीबी ब्यूरो ने लोगों से कहा कि हम प्रदेश नागरिकों से अपील करते हैं कि रिश्वत/भ्रष्टाचार से संबंधित शिकायतें हमारे ई-मेल, टोल फ्री नंबर (1064) अथवा स्वयं कार्यालय में उपस्थित होकर कर सकते हैं.

Leave a Comment

Img 20240504 Wa0324

देवांगन समाज ने भाजपा प्रत्याशी सुश्री सरोज पांडेय को दिया अपना समर्थन सौंपा पत्र,समाज के नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप देवांगन की उपस्थिति में जिला अध्यक्ष श्री नरेंद्र देवांगन के नेतृत्व में सौंपा पत्र….