छ.ग. पुलिस SI भर्ती परीक्षा में चयनित अभ्यर्थियों ने एसपी से किया मुलाकात, एसपी बेमेतरा रामकृष्ण साहू ने चयनित युवाओं को दी बधाई एवं शुभकामनाएं

छ.ग. पुलिस SI भर्ती परीक्षा में चयनित अभ्यर्थियों ने एसपी से किया मुलाकात, एसपी बेमेतरा रामकृष्ण साहू ने चयनित युवाओं को दी बधाई एवं शुभकामनाएं

अरुण पुरेना, बेमेतरा। छत्तीसगढ़ पुलिस सब इंस्पेक्टर (उप निरीक्षक) परीक्षा में बेमेतरा जिले में निवासरत चयनित युवाओं ने पुलिस अधीक्षक बेमेतरा रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) से सौजन्य भेट मुलाकात की। उन्होने सब इंस्पेक्टर (उप निरीक्षक) परीक्षा में चयनित (सफल) युवाओं को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। पुलिस अधीक्षक बेमेतरा रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) द्वारा सब इंस्पेक्टर (उप निरीक्षक) परीक्षा में चयनित युवाओं राधिका यादव बेमेतरा, मोहिनी पटेल तेंदूभाठा (घोटवानी), आकाश बघेल दर्री, नागेश्वर घृतलहरे मोहलाई, जागेश्वर महिलांगे मनियारी, किशन निर्मलकर मनियारी, मनोज बघेल दर्री, राजा ध्रुव दाढी, सनत राजपूत जंगलपुर, देवाशीष वर्मा पथर्रीकला, सुरज मटका, कान्हा कश्यप घिवरी, नीलमणी निषाद देवरबीजा, शेखर सिंह राजपूत थानखम्हरिया को शुभकामनायें देते हुए कहा कि –

पुलिसिंग एवं आने वाली परिस्थितियों में सामन्जस्य बनाकर कार्य करने तथा अपने उत्तरदायित्व के अनुरूप अपने दक्षता एवं निष्ठा का पूर्ण ईमानदारी से उपयोग करते हुए समाज में कानून तथा शान्ति व्यवस्था बनाये रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायें।

वही चयनित अभ्यर्थियों ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि यह गौरव का क्षण है कि जिले के 21 अभ्यर्थी इस परीक्षा में सफल हुए हैं और काफ़ी संघर्ष, कठिनाई और लंबे इंतजार के बाद दिवाली के मौके पर रिजल्ट जारी हुआ। मानो यह सभी अभ्यर्थियों के लिए दिवाली का रिटर्न गिफ्ट हो। जिससे मन में काफी खुशी और हर्ष है। वही इसके लिए सभी ने शासन का धन्यवाद किया है।

इस दौरान एसपी रीडर सउनि विष्णु सप्रे, डीएसबी प्रभारी प्रधान आरक्षक ऐश्वर्य सिंह क्षत्री सहित पुलिस अधीक्षक कार्यालय के अन्य अधि कर्म उपस्थित रहे।