Bypass road will be constructed in Balodabazar: अब सम्पूर्ण होगा रिंग रोड!! व्हाया लटुवा, पनगांव बाईपास 15 कि.मी. सड़क निर्माण को बजट में मिली स्वीकृति

भरसेली, प्रतिष्ठा कॉलोनी, सोनपुरी मार्ग, व्हाया लटुवा मार्ग होते हुए पनगांव बाईपास सड़क तक होगा निर्माण
भरसेली, प्रतिष्ठा कॉलोनी, सोनपुरी मार्ग, व्हाया लटुवा मार्ग होते हुए पनगांव बाईपास सड़क तक होगा निर्माण

भरसेली, प्रतिष्ठा कॉलोनी, सोनपुरी मार्ग, व्हाया लटुवा मार्ग होते हुए पनगांव बाईपास सड़क तक होगा निर्माण

Balodabazar Bypass Road: बलौदाबाजार जिला मुख्यालय में रेत, सीमेंट, मुरूम की ओव्हरलोड अंतर्गत यातायात के बढ़ते दबाव की गंभीरता को देखते हुए छत्तीसगढ़ कैबिनेट मंत्री टंकराम वर्मा की पहल पर व्हाया लटुवा, पनगांव बाईपास सड़क 15 किलोमीटर निर्माण अनुमानित लागत 40 करोड़ की बजट में मिली स्वीकृति से क्षेत्र में खुशी का माहौल है।

Bypass road will be constructed in Balodabazar: विदित हो कि पूर्व में स्वीकृत बाईपास को रिंग रोड बनना प्रस्तावित था जिसमें आधा राउंड नगर के उत्तर-पश्चिम दिशा के ग्राम- लटुवा, शुक्लाभाटा, सोनपुरी, छुईहा, भरसेली एवं आधा राउंड नगर के दक्षिण-पूर्व दिशा के ग्राम- परसाभदेर (कुकुरदी), कोकड़ी, रिसदा की ओर बनकर सम्पूर्ण रिंग रोड बनना प्रस्तावित हुआ था किन्तु स्वीकृत राशि की कमी के चलते पूर्व में केवल दक्षिण-पूर्व दिशा की ओर का आधा बाईपास बन पाया था जिसमें ओव्हरलोड यातायात में पूरी तरह से निजात नहीं मिल पा रहे थे, उसका मुख्य कारण यह था कि लवन-कसडोल की ओर जाने वाले भारी वाहन भी मजबूरन रिसदा, रायपुर रोड बाईपास के लंबे रास्ते को तय करना और जैसे ही नो इंट्री समाप्त होती तो लवन-कसडोल की ओर जाने वाली गाड़ियां शहर के अंदर से गुजरने लगी थी जिससे आये दिन दुर्घटना, प्रदूषण बढ़ने लगे थे।

शराब की ‘होम डिलीवरी’ कराने वाले कांग्रेसी कर रहे हड़ताल!! जानिए कांग्रेस विधायक के इस हड़ताल के पीछे की पूरी सच्चाई?

Bypass road will be constructed in Balodabazar: वर्तमान बजट में स्वीकृति मिलने से शेष बचे आधे राउंड के पूरा होने से अब बाईपास रिंग रोड में तब्दील हो जायेगा जिससे नगर को भारीवाहन प्रवेश से छुटकारा मिलेगा साथ ही आसपास के ग्रामवासियों को भी सुगम मार्ग मिलेंगे और यातायात में दबाव समाप्त होगा। लोकनिर्माण अधिकारी से मौखिक रूप से प्राप्त जानकारी अनुसार उक्त स्वीकृत बाईपास सड़क नगर निवेश के प्रस्तावित मार्ग एम.आर. 16 ग्राम भरसेली, प्रतिष्ठा कॉलोनी, सोनपुरी मार्ग, व्हाया लटुवा मार्ग होते हुए पनगांव बाईपास सड़क में मिलकर सम्पूर्ण रिंग रोड में तब्दिल होगा। उक्त स्वीकृत हुए ऐतिहासिक कार्य पर नगर के प्रबुध्दजनों ने कैबिनेट मंत्री टंकराम वर्मा के प्रति आभार प्रकट कर बधाईयां दी है।

बलौदाबाजार कलेक्टर चंदन कुमार को निर्वाचन आयोग की नोटिस जानिए क्यो हुआ IAS को नोटिस जारी

Bypass road will be constructed in Balodabazar: वही छुईहा टैंक से अम्बेडकर चौक तक के केनाल पर सड़क निर्माण एवं सौंदर्यीकरण हेतु अनुमानित लागत 11 करोड़ की भी बजट में स्वीकृति प्राप्त हुई है जिससे भी अब नगर के भीतर यातायात मार्ग सुगम होंगे। साथ ही वित्तीय वर्ष 2024-25 में बलौदाबाजार, रिसदा, हथबंद, सिमगा मार्ग का डामरी, मजबूतीकरण हेतु 35 करोड़ वर्तमान वित्तीय सत्र में 130 लाख, इसी प्रकार बलौदाबाजार में अग्निशमन व आपात कालीन सेवा अंतर्गत फायर स्टेशन भवन, गैरेज निर्माण हेतु 120.28 लाख की स्वीकृति भी कैबिनेट मंत्री टंकराम वर्मा की पहल पर बजट में मिली है जो गौरव का विषय है।