Breaking News : डिप्टी कलेक्टर ने किया स्कूलों का निरीक्षण,मध्यान भोजन का लिया स्वाद

Breaking News : डिप्टी कलेक्टर ने किया स्कूलों का निरीक्षण,मध्यान भोजन का लिया स्वाद

Chhattisgarh Talk / रामकुमार भारद्वाज / कोंडागांव (फरसगांव) : कोंडागांव कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देश पर 16 सितंबर शनिवार को डिप्टी कलेक्टर अनिकेत साहू के द्वारा फरसगांव ब्लाक के ग्राम छिंदली, बड़ेडोंगर, आलोर और झाटीबन के स्कूलों का निरीक्षण किया।

Breaking News : जहाँ डिप्टी कलेक्टर अनिकेत साहू ने निरीक्षण में बच्चों को स्कूल संबंधी बेसिक जानकारियां के साथ उन्हें स्कूल में मिलने वाली सुविधाओ के बारे में जानकारी लिए । इस दौरान डिप्टी कलेक्टर अनिकेत साहू ने झाटीबन के स्कूल में बच्चो के साथ जमीन पर बैठकर मध्यान भोजन खाकर मध्यान भोजन की गुणवत्ता देखी।

Breaking News : वही विकास खंड शिक्षा अधिकारी टीडी नेताम, जनपद सीईओ जीएल चुरेन्द्र, नगर पंचायत सीएमओ अजय राजपूत के द्वारा भी क्षेत्र के अन्य स्कूलों का निरीक्षण किया गया!