BJP’s misbehavior : दुर्व्यहार का लगाया भाजपा पर आरोप, बिजेपी से टिकट नहीं मिलने पर डोंगरगढ़ विधानसभा के इस नेता ने डाली पोस्ट जानिए कौन हैं

BJP’s misbehavior : दुर्व्यहार का लगाया भाजपा पर आरोप, बिजेपी से टिकट नहीं मिलने पर डोंगरगढ़ विधानसभा के इस नेता ने डाली पोस्ट जानिए कौन हैं

Chhattisgarh Talk / अमित पांडे / डोंगरगढ़ न्यूज़ : डोंगरगढ़ से एक बड़ी खबर वाट्सप ग्रुप के सोशल मीडया ग्रुप में देखने को मिल रहा है। जिसे डोंगरगढ़ के विधानसभा भाजपा नेता राजेश श्यामकर ने स्वंय पोस्ट कर सियासी गलियारे में खलबली मचा दी है। जो डोंगरगढ़ के आमजन में चर्चा का विषय बन गया है साथ ही भाजपा पार्टी में निकट भविष्य में गुटबाजी होने अपार संभावनाए जता रहा है।

वाट्सप ग्रुप में किया एक पोस्ट 

हम बात कर रहे हैं डोंगरगढ़ विधानसभा की जहाँ से भाजपा के द्वारा जारी दूसरी घोषित सूची में उम्मीदवार विनोद खांडेकर की जिसके नाम पर मुहंर लगने के बाद से डोंगरगढ़ के भाजपा के अन्य प्रत्याशियों की दौड़ में दावेदारी कर रहे थे जिनमें से एक नाम राजेश श्यामकर भी थे जिन्होंने वाट्सप ग्रुप में एक पोस्ट किया है।

दुर्व्यवहार करने का BJP पर आरोप

जिसमें उन्होंने टिकट नहीं देने तथा भाजपा के द्वारा दुर्व्यवहार किये जाने का आरोप लगाया है। अब देखना है कि निकट भविष्य में भाजपा पार्टी अपने कार्यकर्ताओं को कैसे संतुष्ट करती है उनकी नाराजगी को क्या दूर कर पायेगी।


Img 20240528 Wa0225

अब मजदूर के बच्चे भी बनेंगे अफसर, प्रदेश के 10 जिलों में निशुल्क कोचिंग जुलाई से होगी शुरू, मुख्यमंत्री की विशेष पहल , श्रम मंत्री के निर्देश पर शुरु होने जा रही निशुल्क कोचिंग की सुविधा….

Read More »