Bjp Vs Congress : कौन हैं कांगेस “धनकुबेर” धीरज साहू? जिसके ठिकाने में मिला के 290 करोड़ की रकम; भाजपा की कड़ी कार्यवाही की मांग पढ़िए पूरी कहानी
500 करोड़ से अधिक राशि मिलने की संभावना! भारतीय जनता पार्टी ने की घोर निंदा एवं कार्यवाही की मांग
Chhattisgarh Talk / राघवेंद्र सिंह / बलौदाबाजार : बलौदाबाजार जिले में आज भारतीय जनता पार्टी के द्वारा प्रेस वार्ता किया गया जहां पर आज कृष्णा अवस्थी भारतीय जनता पार्टी एवं प्रदेश कार्यकारिणी समिति सदस्य के द्वारा बताया गया कि कांग्रेस राज्यसभा सांसद धीरज साहू के घर पर आयकर विभाग की टीम ने छापामार कार्यवाही की जहां पर शराब निर्माण कंपनी बलदेव साहू और समूह के 10 स्थानों पर झारखंड और उड़ीसा में छापेमारी की गई आयकर विभाग में बलदेव साहू कंपनी के बोलांगीर कार्यालय से 30 किलोमीटर दूर स्थित सतपुड़ा कार्यालय में छापे में 200 करोड रुपए कैश बरामद किया जहां कार्यालय के 9 खंदो में 500, 200 और 100 के नोट बंडल में रखे गए थे कांग्रेस के राज्य में सांसद धीरज साहू (उम्र 64 ओबीसी सुंडी) और एक औद्योगिकीवादी जो शराब निर्माण कंपनी बलदेव साहू और समूह से जुड़े हुआ है इनकी निवास पर आयकर विभाग द्वारा छापामार किया गया इस बड़ी राशि के नगद को देखकर आयकर विभाग की टीम ने मशीन का उपयोग करके नोटों की गिनती की और इन्हें 157 बैगों में भारत जब एक कम पड़ गए तो नोटों की और बैगों में भरकर उन्हें ट्रक में डालकर बैंक ले जाया गया.
आखिर यह धीरज साहू कौन है,जानिए पृष्ठभूमि
धीरज साहू की पृष्ठभूमि पर नजर डाले तो बलदेव साहू और समूह कंपनी में सांसद धीरज साहू के अलावा उनके परिवार के कई सदस्य शामिल है धीरज साहू तीसरी बार राज्यसभा सांसद बने हैं इसके अलावा भी चतरा लोक सभा सीट से दो बार कांग्रेस के टिकट पर चुनाव भी लड़ चुके हैं लेकिन सफलता नहीं मिली उद्योगपति राय साहब बलदेव साहू के पुत्र धीरज साहू का जन्म 23 नवंबर 1959 को लोहारदगा स्थित पैतृक आवास में हुआ रांची के लोकसभा सांसद रहे स्वर्गीय शिव प्रसाद साहू कांग्रेस टिकट से के भाई धीरज साहू तीन बार से लगातार राज्यसभा सांसद है। पहली बार में जून 2009 के उपचुनाव में राज्यसभा सांसद बने इसके बाद जुलाई 2010 में दूसरी बार और 2018 में तीसरी बार राज्यसभा पहुंचे। धीरज प्रताप साहू ने शपथ पत्र में 34 करोड़ की संपत्ति बताई थी तथा 2.36 करोड रुपए का कर्ज भी घोषित किया था पूर्व में धीरज साहू कांग्रेस में प्रदेश स्तर के महत्वपूर्ण पद पर रह चुके हैं इन्हें प्रदेश में कांग्रेस के सबसे बड़े फाइनेंसर के रूप में देखा जाता है राज्य भर में इस बात की चर्चा रहती है कि यह गांधी परिवार के भरोसेमंद है और उनके गांधी परिवार से काफी करीबी संबंध रहा है जमीनी सूत्रों का कहना है कि क्षेत्र में रामेश्वरम उरांव धीरज साहू से पैसे लेनदेन की मध्यस्थता करते हैं और वित्त मंत्री झारखंड सरकार इनके एक तरह से अकाउंटेंट मैनेजर भी कहे जा सकते हैं।
भारतीय जनता पार्टी ने किया घोर निंदा
पैसों के बारे में की तस्वीर चौक चौराहों पर सोशल मीडिया सहित लगवाने चाहिए। भ्रष्टाचारियों पर कार्यवाही जारी रहेगी यह मोदी की गारंटी है। धीरज साहू के घर पर पड़े छापे की खबर से जुड़ी ग्राफिक को कांग्रेसी धीरज साहू कौन है कहां से इतने पैसे आए संदेश के साथ धीरज साहू एवं झारखंड सरकार के बीच रिश्तों को उजागर करती प्रसारित किया जाना चाहिए।
आखिर कौन हैं धीरज प्रसाद साहू?
राज्य सभा की वेबसाइट के अनुसार 23 नवंबर 1955 को रांची में जन्मे धीरज प्रसाद साहू के पिता का नाम राय साहब बलदेव साहू है और मां का नाम सुशीला देवी है. वो तीन बार राज्यसभा सांसद रहे हैं. वो 2009 में राज्य सभा सांसद बने थे. जुलाई 2010 में वो एक बार फिर झारखंड से राज्य सभा के लिए चुने गए. तीसरी बार वो मई 2018 में राज्य सभा के लिए चुने गए.
धीरज प्रसाद की अपनी वेबसाइट के अनुसार वो एक व्यापारी परिवार से ताल्लुक रखते हैं. उनके पिता राय साहब बलदेव साहू अविभाजित बिहार के छोटानागपुर से थे और उन्होंने स्वतंत्रता की लड़ाई में हिस्सा लिया था. देश के आज़ाद होने के वक्त से ही उनका परिवार कांग्रेस के साथ जुड़ा रहा है. उन्होंने खुद 1977 में राजनीति में कदम रखा. वो लोहरदगा जिला यूथ कांग्रेस में शामिल रहे. उनके भाई शिव प्रसाद साहू रांची से दो बार कांग्रेस के टिकट पर लोकसभा सांसद रहे. उन्होंने रांची के मारवाड़ी कॉलेज से बीए तक की पढ़ाई की है और झारखंड के लोहरदगा में रहते हैं.
2018 में राज्य सभा के लिए चुने जाने की प्रक्रिया में धीरज साहू ने जो हलफ़नामा दायर किया था. इसमें उन्होंने अपनी संपत्ति 34.83 करोड़ बताई थी. उन्होंने 2.04 करोड़ चल संपत्ति होने का दावा भी किया था. हलफ़नामे के अनुसार उनके ख़िलाफ़ कोई आपराधिक मामला नहीं था. हलफ़नामे के अनुसार उनके पास एक रेंज रोवर, एक फॉर्च्यूनर, एक बीएमडब्ल्यू और एक पाजेरो कार है.