bjp vs congress : असम सीएम हिमंत ने कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा बोले भुपेश बघेल का हिसाब तो महादेव करेंगे पढ़िये
भाजपा का 60 सीट जीतने का दावा CM हिमंत सरमा बोले – कांग्रेस ने पिछला वादा तो पूरा किया नहीं, आगे क्या करेंगे
Chhattisgarh Talk / Bhatapara : असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व सरमा छत्तीसगढ़ राज्य में रविवार को भाटापारा पहुंचे और भाजपा प्रत्याशी शिवरतन शर्मा के पक्ष में प्रचार करते हुए कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने भाजपा को प्रदेश में 60 सीटों पर जीत मिलने का दावा किया।छत्तीसगढ़ में नक्सली समस्या पर सीएम सरमा ने कहा कि नक्सली व कांग्रेस के बीच लगता है ईलु ईलु आई लव यू है, इस कारण नक्सलियों का उन्मूलन नहीं हो पा रहा. असम के सीएम औरंगजेब व बाबर से तुलना करने से नहीं चुके. उन्होंने कहा कि कांग्रेस को अकबर से ज्यादा प्यार है. भाजपा की घोषणा पत्र पर उन्होंने कहा कि भाजपा के घोषणा पत्र पर मोदी की गारंटी है. आज पूरा विश्व उनका लोहा मानता है.
वहीं कांग्रेस के घोषणा पत्र पर कहा कि पिछला वादा तो पूरा किया नहीं, आगे क्या करेंगे। भुपेश बघेल का हिसाब तो महादेव करेंगे, जिन्होंने महादेव एप के माध्यम से घोटाला किया है. सभा से पहले असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा के भाटापारा पहुंचने पर विधायक शिवरतन शर्मा सहित भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया।वहीं मुख्यमंत्री के सामने भाजपा की रीति नीति से प्रभावित होकर सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस, आम आदमी पार्टी सहित अन्य दलों के लोगों ने भाजपा का दामन थामा, जिसका मुख्यमंत्री हिमन्त विश्व शर्मा ने भाजपा का गमछा पहनाकर स्वागत किया।