Bjp Vs Congress : निर्वाचन आयोग के नियमों का उल्लंघन करने का टंकराम वर्मा पर लगा आरोप; कांग्रेसियों ने दिया कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक को आवेदन जानिए क्या था मामला

Bjp Vs Congress : निर्वाचन आयोग के नियमों का उल्लंघन करने का टंकराम वर्मा पर लगा आरोप; कांग्रेसियों ने दिया कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक को आवेदन जानिए क्या था मामला

Chhattisgarh Talk / राघवेंद्र सिंह : बलौदाबाजार जिले में लगातार राजनीतिक बातें हम नहीं रही है और लगातार भाजपा एवं कांग्रेस का एक दूसरे के प्रति तीखे तीखे स्वर बाण स्वरूप भेजने का प्रहार जैसा माहौल दिखते हुए नजर आ रहा है और आज कांग्रेसियों के द्वारा कलेक्टर तथा पुलिस अधीक्षक को टंकराम वर्मा जो अभी वर्तमान के भाजपा प्रत्याशी हैं बलौदाबाजार विधानसभा के जिनके विरुद्ध में एक आवेदन दिया गया जिसमें आवेदक ने लिखा है कि दिनांक 16/11/2023 की मध्य रात्रि को भाजपा प्रत्याशी टंक राम वर्मा के द्वारा कांग्रेस प्रत्याशी शैलेश नितिन त्रिवेदी की छवि धूमिल करने एवं विधानसभा बलौदाबाजार के निर्वाचन को प्रभावित करने के आशय से मुद्रक प्रकाशक एवं संख्या का उल्लेख किए बिना मिथ्या तथ्य परिचय प्रकाशित कराकर सार्वजनिक स्थान पर फेंकने की घटना घटित होने पर थाना सिटी कोतवाली बलौदाबाजार द्वारा मनीष निर्मलकर पिता कुंजीलाल निर्मलकर उम्र 23 वर्ष व एक अन्य के खिलाफ धारा 171(छः) भारतीय दंड संहिता के तहत अपराध पंजीकृत कर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी बलौदाबाजार के समक्ष प्रस्तुत किया गया था जिसमें अभियुक्त गण द्वारा उक्त जुर्म को स्वीकार किया गया जिसके आधार पर मुख्य न्यायिक दंडाअधिकारी बलौदा बाजार के द्वारा दिनांक 20/11/2023 को अभियुक्त गण को दोषी सिद्ध पाए हुए ₹300 अर्थ दंड से दंडित किया गया अर्थ दंड की राशि अदा न करने पर अभियुक्तगण को एक माह की सजा सुनाई गई है उक्त घटना घटित होने पर सिटी कोतवाली बलौदाबाजार द्वारा उक्त प्रकरण 171(छः) भादवि के तहत दर्ज किया गया जबकि उक्त प्रकरण में 127 का एक एवं 127 क(1)127क(2) सहित अन्य भादवि के अन्य आपराधिक धाराओं पर भी अपराध पंजीबद किया जाना था

इसी तरह उपरोक्त घटना के परिपेक्ष ही भाजपा प्रत्याशी टंकराम वर्मा के द्वारा कांग्रेस जनों के खिलाफ में अपराध क्रमांक 526/2023 को धारा 294,06,427, 34 आईपीसी दर्ज कराया गया जिसमें टंकराम वर्मा के द्वारा गलत एवं मनगढ़ंत तथ्यों की जानकारी दी गई है इसी तरह में में उपरोक्त दोनों अपराध पंजीबद्ध एक ही घटना से संबंधित होने तथा सिटी कोतवाली बलौदा बाजार द्वारा प्रस्तुत समरी ट्रायल में अभियुक्त गण का अपराध स्वीकार किए जाने से भाजपा प्रत्याशी टंकराम वर्मा द्वारा थाना पलारी में किया गया प्रथम सूचना रिपोर्ट स्वस्फर्त गलत एवं मनगढ़ंत सिद्ध हो जाता है

सिटी कोतवाली बलौदा बाजार पुलिस के द्वारा कार्यवाही के दौरान मनोज निर्मलकर पिता कुंजी लाल निर्मलकर के मोबाइल पर टंकराम वर्मा के पुत्र पुष्पराज वर्मा का कॉल आना और मनीष निर्मलकर के द्वारा भाजपा प्रत्याशी टंकराम वर्मा के द्वारा उपरोक्त घटना कराया जाने की स्वीकारोक्ति का वीडियो उक्त तथ्यों को सत्य साबित करता है जिसका उचित जांच कराना न्याय हित में आवश्यक है एवं भाजपा प्रत्याशी टंकराम वर्मा के खिलाफ निर्वाचन नियमों के उल्लंघन के तहत कार्यवाही किए जाने की मांग को लेकर कांग्रेसियों ने आवेदन दिया

ड्राइवर के द्वारा क्या कबूलनामा किया गया उसकी जानकारी मुझे नहीं है मगर मैंने जो थाने पर आवेदन दिया वह सत् प्रतिशत सही है और जांच होने पर स्पष्ट हो जाएगी सही है या गलत -टंक राम वर्मा, भाजपा प्रत्याशी बलौदाबाजार विधानसभा