BJP Scam : 200 रुपए देकर भीड़ जुटा रही भाजपा प्रत्याशी
शिकायत का इंतजार कर रहा प्रशासन पढ़िये पूरा मामला
Chhattisgarh Talk / Baloda Bazar : छत्तीसगढ़ चुनाव को लेकर उल्टी गिनती चालू हो चुकी है राजनीतिक पार्टियां अपने स्टार प्रचारक के साथ चुनावी राज्य में जाकर पार्टी के प्रत्याशियों को जीताने के लिए शिरकत कर रहें हैं वही पार्टी प्रत्याशी चुनाव जीतने के लिए अपनी पूरी ताकत लगा रहे हैं
कार्यकर्ता सम्मेलन में आए असम के मुख्यमंत्री
पार्टी के स्टार प्रचारक होने के नाते असम के मुख्यमंत्री हिमांत बिश्वा सरमा भाटापारा विधानसभा में प्रत्याशी शिव रतन शर्मा के द्वारा आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन कार्यक्रम में चुनावी वादा खिलाफी छत्तीसगढ़ में बढ़ते अपराध महादेव ऐप को लेकर जमकर निशाना साधते हुए अपने प्रत्याशी को जीतने के लिए जनता से अपील किया है
200 सौ रुपए देकर भीड़ जूटा रही है भाजपा
कार्यकर्ता सम्मेलन में आए लोगों ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान बताया कि- सभा और रैली में प्रचार करने के लिए हमें एक टोकन दिया जाता है और विगत लगातार हम चार दिनों से रैली में शामिल हुए हैं जिसका भुगतान टोकन जमा करने पर पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं द्वारा किया जाता है रैली में जाने के लिए हमें नाश्ता चाय पानी के साथ 200 रुपए देते हैं। भाटापारा विधानसभा में कांग्रेस और बीजेपी के कांटे की टक्कर दिखाई पड़ रही है। भाटापारा के जनता को साधने के लिए भाजपा प्रत्याशी शिव रतन शर्मा द्वारा लोगों को प्रलोभन देकर अपनी रैलियों में भीड़ जुटा रहे हैं.
शिकायत का इंतजार कर रही प्रशासन
इसके संबंध में हमने भाटापारा के रिटर्निंग ऑफिसर से बात किया तो कहा कि- “यदि लिखित शिकायत होगी तो कार्यवाही करेंगे हमारी पूरी प्रशासनिक टीम वहां तैनात थी हमें किसी प्रकार से शिकायत प्राप्त नहीं हुआ है ”
पूरी प्रशासनिक अमला तैनात होने के बावजूद इतनी बड़ी गलती का अवलोकन नहीं कर पाईं इससे आप यह अंदाजा लगा सकते हैं की प्रशासनिक अमला चुनाव को लेकर कितना सजग है ?
बीजेपी का हाव भाव देखकर लगता है कि जीतने के लिए वह कुछ कर सकती है और जीत जरूरी है चाहे कुछ हो जाये चुनाव जीतना है हर हाल मे, अब देखने वाली बातें यह होगी की खबर प्रकाशन के बाद संबंधित पर क्या कार्यवाही होती है।