अवैध रेत तस्कर निकला भाजपा नेता, भाजपा नेता समेत 5 ठेकेदारों पर इतने का जुर्माना?, रेट भंडारण में राजस्व विभाग की दबिश

अवैध रेत तस्कर निकला भाजपा नेता, भाजपा नेता समेत 5 ठेकेदारों पर इतने का जुर्माना?, रेट भंडारण में खनिज विभाग की दबिश
अवैध रेत तस्कर निकला भाजपा नेता, भाजपा नेता समेत 5 ठेकेदारों पर इतने का जुर्माना?, रेट भंडारण में खनिज विभाग की दबिश

अवैध रेत तस्कर निकला भाजपा नेता, भाजपा नेता समेत 5 ठेकेदारों पर इतने का जुर्माना?, रेट भंडारण में राजस्व विभाग की दबिश

बलौदाबाजार जिले में रेत के अवैध भंडारण को लेकर कार्रवाई की गई है। तय मात्रा से अधिक रेत डंप करने वाले 5 ठेकेदारों पर कार्रवाई कर करीब 12 लाख का जुर्माना लगाया गया है। बता दें कि राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा के निर्देश पर जून में कई जगह अवैध रेत डंप करने वालों पर कार्रवाई की गई थी। रेत खदानों में चेन माउंटेन मशीन के प्रयोग पर प्रतिबंध लगाया गया था। इस कार्रवाई से रेत माफिया में काफी हड़कंप मचा हुआ था। अब रेत डंप वाले मामलों का निराकरण कर लिया गया है। खास बात यह है कि तय मात्रा से अधिक रेत डंप करने के मामले में करदा में एक बीजेपी नेता बलौदाबाजार जनपद के पूर्व उपाध्यक्ष पवन साहू पर भी सबसे ज्यादा 7 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है। राजस्व और खनिज विभाग की संयुक्त टीम द्वारा की गई इस कार्रवाई में डोंगरीडीह में पुनेश्वर बंजारे 3 लाख 70 हजार रुपए, पुशगड़ में 30 हजार रुपए, बलौदा बाजार में 27 हजार रुपए और सेमरिया में 73 हजार रुपए का अवैध रेत डंप करने पर जुर्माना वसूल किया गया है। इन सभी स्थानों पर अनुमति से अधिक रेत का भंडारण किया गया था।

इसे भी पढ़े: छत्तीसगढ़ में इत्मीनान से गहरी नींद में हाथी: जंगल के बीच चैन से फरमा रहे आराम, देखिए ये 5 हाथियों का खूबसूरत सा तस्वीर

अक्टूबर में शुरू होने वाले नए सीजन में रेत माफिया की हलचल शुरू

राजस्व मंत्री टंक राम वर्मा ने जिले में पूर्व सीजन में ही चेन माउंटेन मशीनों के उपयोग पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है। ये मशीनें बड़ी मात्रा में रेत निकालने में सक्षम हैं, जिससे न केवल पर्यावरण को नुकसान होता है, बल्कि प्राकृतिक संसाधनों का अनियंत्रित दोहन भी होता है। इधर मंत्री टंकराम ने भले ही चेन माउंटेन को प्रतिबंधित करवा दिया है लेकिन माफिया अक्टूबर से शुरू होने वाले रेत खनन में एक बार फिर महानदी में चेन माउंटेन मशीनों का प्रयोग करके खनन की तैयारियों में जुट गए हैं। देखना होगा कि आने वाले दिनों में कानून का राज चलता है या माफिया का। क्योंकि रेत माफियों की ऊंची पहुंच और तगड़ी सेटिंग के आगे सब घुटने टेक देते है। अधिकारी भी कार्रवाई के नाम पर सिर्फ खाना पूर्ति करके अपना पल्ला झाड़ लेते है।

सभी मामलों का निराकरण किया गया है: खनिज अधिकारी

खनिज अधिकारी कुंदन बंजारे ने बताया कि अवैध रेत डंप करने के पर संबंधितों पर जुर्माना लगाया गया है।

खबर अभी अपडेट किया जा रहा हैं…..

कैबिनेट मंत्री टंकराम वर्मा के खिलाफ बोलने की मिली सजा, सिमगा तहसीलदार निलंबित, सवालों के घेरे में राजस्व मंत्री

CG Bumper vacancy: छत्तीसगढ़ में फिर आई 230 से ज्यादा पदों पर वैकेंसी, युवा वर्ग को रोजगार का अवसर, राष्ट्रीय आजीविका मिशन के तहत निकली भर्ती, देखिए पूरी जानकारी

शिक्षा विभाग के मिलीभगत से चल रहा फर्जी मार्कशीट बनाने का बड़ा खेल, सूचना के अधिकार (RTI) से हुआ खुलासा, पढ़िए स्पेशल रिपोर्ट -fake marksheets Scem in Education Department