BJP candidate List : बीजेपी ने जारी की अपनी चौथी लिस्ट जानिए कौन हैं उम्मीदवार

BJP candidate List : बीजेपी ने जारी की अपनी चौथी लिस्ट जानिए कौन हैं उम्मीदवार

Chhattisgarh Talk / रायपुर ब्रेकिंग : बीजेपी ने जारी की अपनी चौथी लिस्ट..भाजपा ने बची हुई 4 सीटों बेमेतरा, कसडोल, अंबिकापुर और बेलतरा से अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. चारों सीटों पर नए चेहरे को मौका दिया गया है. बेलतरा से भाजपा ने विधायक रजनीश सिंह का टिकट काटकर सुशांत शुक्ला को मैदान में उतारा है. वहीं अंबिकापुर से राजेश अग्रवाल, कसडोल से धनीराम धीवर और बेमेतरा से दीपेश साहू को उम्मीदवार बनाया गया है

अंबिकापुर से राजेश अग्रवाल को बनाया प्रत्याशी….

बेलतरा से सुशांत शुक्ला, कसडोल से धनीराम धीवर , बेमेतरा से दीपेश साहू बने प्रत्याशी…

बहुत दिनों से अटका हुआ था पेच….

बीजेपी ने आज जारी की लिस्ट

बेमेतरा में साहू समीकरण को भाजपा ने साधा है. उन्होंने पिछड़ा वर्ग के जिलाध्यक्ष दीपेश साहू को मैदान में उतारा र्है. वे पूर्व में शिक्षाकर्मी रह चुके हैं. वहीं अंबिकापुर से राजेश अग्रवाल को टिकट दिया गया है. बता दें कि 2016-17 में कांग्रेस छोड़कर राजेश अग्रवाल ने भाजपा ज्वाइन किया था. कभी सिंहदेव के करीबी माने जाते थे. राजेश अग्रवाल व्यापारी वर्ग से आते हैं.

 

error: Content is protected !!