Bilaspur News : 7 माह के बच्चे की इलाज के दौरान मौत.. परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर लगाया गम्भीर आरोप..

 

Chhattisgarh Talk / रविंद्र विश्वकर्मा / बिलासपुर न्यूज़ : छत्तीसगढ़ में बिलासपुर के स्मार्ट सिटी रोड में स्थित उदय चिल्ड्रन हॉस्पिटल में 7 माह के बच्चे की इलाज के दौरान मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाते हुए सिविल लाइन थाने में शिकायत दर्ज कराई..

Bilaspur News : कोनी निवासी रजनीकांत गुप्ता अपने 7 माह के बच्चे का इलाज कराने स्मार्ट सिटी रोड स्थित उधर चिल्ड्रन हॉस्पिटल पहुंचे थे जहां डॉक्टर राकेश साहू ने बच्चों को सर्दी होने पर नेबुलाइजर करने और इंजेक्शन लगाने के लिए स्टाफ को कहा नेबुलाइज कराने के दौरान अचानक बच्चे की तबीयत बिगड़ने लगी और उसकी सांस चलना बंद हो गई


Bilaspur News : इस पर परिजनों ने डॉक्टर को सूचना दी लेकिन डॉक्टर ने इमरजेंसी में ले जाने की बात कह कर बच्चों को आईसीयू में भर्ती कर दिया इस दौरान बच्चों की मौत हो गई वहीं साधारण सर्दी का इलाज कराने आए परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए सिविल लाइन थाने में जमकर हंगामा किया और डॉक्टर पर कार्रवाई की शिकायत दर्ज कराई


Bilaspur News : पूरे मामले में सिविल लाइन पुलिस ने परिजनों की शिकायत ले ली है और अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है, कोई पूरे मामले में रिपोर्ट आ जाने के आधार पर कार्रवाई की बात भी पुलिस कहती नजर आ रही है..