Bijapur News : जिलाध्यक्ष सुरेश चंद्रकार की मौजूदगी में जय माता मराई महार समाज का बैठक संपन्न.

Bijapur News : जिलाध्यक्ष सुरेश चंद्रकार की मौजूदगी में जय माता मराई महार समाज का बैठक संपन्न.

Chhattisgarh Talk / भरत दुर्गम / बीजापुर न्यूज़ : शनिवार को जय माता मराई महार समाज की बैठक बीजापुर नगर में सम्पन्न हुई। आगामी 6 अक्टूबर को जय माता मराई महार समाज का चुनाव होना है।जिसको लेकर आज जय माता मराई महार समाज के जिलाध्यक्ष सुरेश चंद्राकर की मौजूदगी में उनके निवास पर एक बैठक का आयोजन किया गया इस बैठक में जिले के चारों ब्लाक के पदाधिकारी के मौजूद थे।

Bijapur News : समाज के जिलाध्यक्ष सुरेश चंद्रकार ने बताया कि, नये सिरे से कार्यकारिणी का विस्तार करना है । सुरेश चंद्रकार ने बताया,कि आगामी 6 अक्टूबर को संगठन का चुनाव होना है । जिसको लेकर आज समाज के प्रमुख लोग उपस्थित थे।इस बैठक मे विशेष रूप से रुद्र प्रताप झाड़ी,नंदकिशोर गांधरला, मल्लाराम गांधरला,किशोर कुम्मर, अजय झाड़ी,मोरला नारायण,मनीष झाड़ी,राजेन्द्र दुर्गम, महेश चापडी,राजेश चापडी,बीरेंद्र एनेल के अलावा अन्य लोग मौजूद रहे।

Bijapur News : जिलाध्यक्ष सुरेश चंद्रकार की मौजूदगी में जय माता मराई महार समाज का बैठक संपन्न.

Chhattisgarh Talk / भरत दुर्गम / बीजापुर न्यूज़ : शनिवार को जय माता मराई महार समाज की बैठक बीजापुर नगर में सम्पन्न हुई। आगामी 6 अक्टूबर को जय माता मराई महार समाज का चुनाव होना है।जिसको लेकर आज जय माता मराई महार समाज के जिलाध्यक्ष सुरेश चंद्राकर की मौजूदगी में उनके निवास पर एक बैठक का आयोजन किया गया इस बैठक में जिले के चारों ब्लाक के पदाधिकारी के मौजूद थे।

Bijapur News : समाज के जिलाध्यक्ष सुरेश चंद्रकार ने बताया कि, नये सिरे से कार्यकारिणी का विस्तार करना है । सुरेश चंद्रकार ने बताया,कि आगामी 6 अक्टूबर को संगठन का चुनाव होना है । जिसको लेकर आज समाज के प्रमुख लोग उपस्थित थे।इस बैठक मे विशेष रूप से रुद्र प्रताप झाड़ी,नंदकिशोर गांधरला, मल्लाराम गांधरला,किशोर कुम्मर, अजय झाड़ी,मोरला नारायण,मनीष झाड़ी,राजेन्द्र दुर्गम, महेश चापडी,राजेश चापडी,बीरेंद्र एनेल के अलावा अन्य लोग मौजूद रहे।


Chhattisgarh Election 2023 : घोटाले बाज वर्तमान कांग्रेस सरकार की पीएससी घोटाला बेरोजगारो के साथ बहुत बड़ा छलावा है साथ ही शराब घोटाला, कोयला घोटाला में वर्तमान कांग्रेस सरकार को पीएचडी की महारत हासिल है – गौरीशंकर अग्रवाल