Bijapur Naxal Encounter: बीजापुर में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ लगातार जारी, 9 नक्सली ढेर

Bijapur Naxal Encounter: बीजापुर में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ लगातार जारी, 9 नक्सली ढेर, छत्तीसगढ़ में हुए बड़े नक्सल ऑपरेशन
Bijapur Naxal Encounter: बीजापुर में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ लगातार जारी, 9 नक्सली ढेर, छत्तीसगढ़ में हुए बड़े नक्सल ऑपरेशन

BIJAPUR NAXAL ENCOUNTER छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में 9 नक्सली ढेर हुए हैं. बीजापुर पुलिस अधीक्षक जितेंद्र यादव ने इस मुठभेड़ की पुष्टि की है.

Bijapur Naxal Encounter / भरत दुर्गम : लोकसभा चुनाव से पहले बीजापुर (Bijapur) में सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी मिली है. बीजापुर जिले के गंगालूर थाना क्षेत्र में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है. इसमें 9 नक्सली (Naxalite) मारे गए हैं. कोरचोली और लेंड्रा के जंगलों में यह मुठभेड़ हुई है. पुलिस पार्टी अब भी जंगलों में मौजूद है. बीजापुर एसपी जितेंद्र यादव ने इस मुठभेड़ की पुष्टि की है.

पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़

Bijapur Naxal Encounter: पुलिस के मुताबिक मंगलवार को डीआरजी, CRPF के कोबरा बटालियन (Cobra Battalion) और बस्तर फाइटर्स (Bastar Fighters), बस्तरिया बटालियन, एसटीएफ और CAF के जवानों की संयुक्त टीम नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी. 2 अप्रैल को सुबह 6 बजे सुरक्षाबल के जवान सर्चिंग ऑपरेशन के दौरान कोरचोली और लेंड्रा के जंगलों में पहुंचे. तभी गंगालूर एरिया कमेटी नक्सलियों ने जवानों पर फायरिंग कर दी. जवानों ने भी मोर्चा संभाला और नक्सलियों को मुंहतोड़ जवाब दिया.

9 नक्सली ढेर

Bijapur Naxal Encounter: इस मुठभेड़ में 9 नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं. साथ ही इंसास LMG, AK 47 जैसे ऑटोमैटिक हथियार और भारी मात्रा में गोला बारूद सहित दैनिक उपयोग की सामग्री भी मौके से बरामद की गई है. पुलिस के मुताबिक मुठभेड़ सुबह 6 बजे से चल रही है. इसमें कई और नक्सलियों के घायल होने की संभावना जताई गई है. मुठभेड़ में शामिल सभी जवान सुरक्षित हैं.

“मारे गए नक्सलियों की शिनाख्त अभी नहीं हुई है. नक्सलियों की शिनाख्तगी के बाद ही यह पता चल पाएगा कि कौन कौन से इनामी नक्सली इस मुठभेड़ में ढेर हुए हैं.” -चंद्रकांत गावरा, एएसपी, बीजापुर

नवोदय विद्यालय चपरासी भर्ती 2024: नवोदय विद्यालय में 1377 पदों पर निकली चपरासी पद की नई वैकेंसी, जल्दी करे आवेदन

Bijapur Naxal Encounter: बीजापुर में चुनावी साल में लगातार नक्सली वारदात हो रही है. यह बस्तर लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है. बस्तर लोकसभा सीट में पहले चरण में यानी 19 अप्रैल को वोटिंग होनी है.

छत्तीसगढ़ में हुए बड़े नक्सल ऑपरेशन

  • 7 फरवरी 2024: बीजापुर में 4 नक्सली ढेर
  • 3 फरवरी 2024: नारायणपुर में 2 नक्सली ढेर.
  • 24 दिसंबर 2023: दंतेवाड़ा सुकमा सीमा पर 3 नक्सलियों का एनकाउंटर.
  • 21 अक्टूबर 2023: कांकेर के कोयलीबेड़ा में 2 नक्सली ढेर.
  • 20 सितंबर 2023: दंतेवाड़ा में दो महिला नक्सली ढेर.
  • 23 दिसंबर 2022: बीजापुर और महाराष्ट्र की सीमा पर 2 नक्सली ढेर.
  • 20 दिसंबर 2022: बीजापुर के तिमेनार के जंगल में एक नक्सली ढेर.
  • 26 नवंबर 2022: बीजापुर में 4 नक्सली ढेर.
  • 15 नवंबर 2021: नारायणपुर में इनामी नक्सली कमांडर ढेर.
  • 31 अक्टूबर 2022: कांकेर में दो माओवादी मारे गए.
  • तीन अगस्त 2019: राजनांदगांव महाराष्ट्र बॉर्डर पर सात नक्सली ढेर.
  • 27 नवंबर 2014: सुकमा में 15 नक्सली ढेर, 25 नक्सली घायल.
  • 16 अप्रैल 2013: बस्तर में 10 माओवादी ढेर हुए.
  • 29 जून 2012: दंतेवाड़ा में एक महिला नक्सली समेत 20 नक्सली मारे गए.
  • 10 जुलाई 2007: दंतेवाड़ा के जंगलों में 20 माओवादी ढेर.