



अरुण पुरेना, बेमेतरा। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह बेमेतरा जिले के दौरे पर रहे, जहां उन्होंने एक निजी कार्यक्रम में शिरकत की। जहाँ उन्होंने हाल ही में भारतीय सेना द्वारा किए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर पाकिस्तान को खुली चेतावनी दी है।
डॉ. रमन सिंह ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि – हिंदुस्तान के मान-सम्मान पर जब ठेस पहुँचती है, तो भारत चुप नहीं रहता। पाकिस्तान ने आतंकवादी तरीके से हमारे 26 निर्दोष नागरिकों की हत्या की। इसका मुँहतोड़ जवाब प्रधानमंत्री मोदी जी और भारतीय सेना ने “ऑपरेशन सिंदूर” के ज़रिए दिया है, अगर पाकिस्तान फिर कोई हरकत करेगा, तो उससे भी बड़ा जवाब मिलेगा। यह नया भारत है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं एक करोगे तो दस जवाब मिलेगा।
विधानसभा अध्यक्ष ने पाकिस्तान की मौजूदा आर्थिक स्थिति पर तंज कसते हुए कहा कि वह देश पूरी तरह से आर्थिक रूप से दिवालिया हो चुका है। अब उसके पास केवल आतंकवाद फैलाने का ही साधन बचा है। पाकिस्तान की जनता भी अब अपनी सरकार से नाराज़ है!!