Cg Talk Logo
Search
Close this search box.

BIG News: केंद्र सरकार योजनाओं पर ठगी का खुलासा; 150 से अधिक लोगों से 30 लाख से अधिक की ठगी पढ़िए पूरा मामला

BIG News: केंद्र सरकार योजनाओं पर ठगी का खुलासा; 150 से अधिक लोगों से 30 लाख से अधिक की ठगी पढ़िए पूरा मामला
BIG News: केंद्र सरकार योजनाओं पर ठगी का खुलासा; 150 से अधिक लोगों से 30 लाख से अधिक की ठगी पढ़िए पूरा मामला

प्रदीप मिश्रा/अम्बिकापुर: सरगुजा जिले सहित अन्य राज्यो में केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ दिलाने, जियो टेकिंग के नाम पर 150 से अधिक लोगों से 30 लाख से अधिक की ठगी होने का खुलासा करते हुए सरगुजा पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है जो पिछले 1 वर्ष में धनबाद, रांची, गुमला, बोकारो, जशपुर, पत्थलगांव में घूम-धूम कर ग्रामीणों को चुना लगा रहे थे। आरोपियों ने पुलिस के समक्ष ठगी करना स्वीकार किया हैं। ठगी के लिए वे स्वयं को केन्द्र सरकार की योजना के अधिकारी बताकर भोले-भाले ग्रामीणों को झांसा दे ठगते थे। इस मामले का खुलासा करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरगुजा पुपलेश पात्रे ने बताया कि मुखबीर द्वारा गंगापुर में 3 संदिग्ध अज्ञात व्यक्ति बिना नम्बर की मोटरसाईकल में घूमने की सूचना मिली।

पढ़े पूरा मामला- राजस्व मंत्री टंक राम के गृह जिले में रेत माफियाओं का आतंक, शतरंज के खेल आखिर कौन शामिल? जानिए पूरा मामला

सूचना पर साईबर सेल, स्पेशल टीम तत्काल गंगापुर जाकर घेराबंदी कर 2 अपाचे मोटरसाईकल में घूम रहे तीनो संदेहियों को रोककर पूछ-ताछ किया गया। आरोपियों ने अपना नाम नाम रोहित तिवारी, कृष्णा कुमार पाण्डेय, गौतम पाण्डेय होना बताया,,पूछ ताछ के दौरान आरोपीगण ने बताया की तीनो योजनाबद्ध तरीके से ग्रामीण क्षेत्रों में निर्मार्णाधीन मकान में जाकर आवास योजना अंतर्गत स्वयं को पर्यवेक्षण अधिकारी बताकर मकान निर्माण कार्य में अनियमितता एवं देरी से निर्माण का हवाला देते हुए उनसे 20-30 हजार रूपये की ठगी कर लेते थे। ठगी के दौरान विश्वास दिलाने हेतु आरोपीगण ग्रामीणों को हांथ में नगदी रकम के साथ अपने पास रखे टैबलेट कम्प्युटर में उनकी फोटो भी लिया करते थे।

आरोपियों ने सरगुजा जिले में बतौली एवं रघुनाथपुर थाना क्षेत्रातंर्गत ग्रामीणों से ठगी करना स्वीकार किया एवं अपने पास रखे टैबलेट कम्प्युटर में उसकी फोटो भी दिखाया साथ ही उनके पास से ठगी की गई 24000 रूपये नगद राशि एवं उनके बैंक खातों में करीब 60,000 धोखाधड़ी की राशि जमा करना स्वीकार किया है।

इसे भी पढ़े- शराब की ‘होम डिलीवरी’ कराने वाले कांग्रेसी कर रहे हड़ताल! जानिए कांग्रेस विधायक के इस हड़ताल के पीछे की पूरी सच्चाई?

आरोपियों के विरुद्ध धारा 420, 34, भा.द.वि. तथा थाना बतौली की प्रार्थिया केलाजो कुजुर निवासी सुआर पारा बतौली की रिपोर्ट पर अपराध क्र-16/2024 धारा 420, 34, भा. द. वि. के तहत विधिवत कार्यवाही करते आरोपियों की गिरफ्तारी कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजी गई।

 

Leave a Comment