युवाओं को दीवाली से पहले बड़ी खुशखबरी, SI भर्ती का फाईनल रिजल्ट जारी, देखिए लिस्ट -Chhattisgarh SI RESULT
Chhattisgarh SI RESULT: छत्तीसगढ़ के युवाओं के लिए दिवाली से ठीक पहले गुड न्यूज है. एसआई भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी हो गया है. रिजल्ट जारी करने को लेकर अभ्यर्थी ने अपना आंदोलन तेज कर दिया था. गृह मंत्री और डिप्टी सीएम विजय शर्मा के घर के सामने SI अभ्यर्थियों ने डेरा डाल दिया था. शर्मा ने उन्हें जल्द रिजल्ट जारी करने का आश्वासन दिया था.
गृहमंत्री विजय शर्मा ने दी थी 28 अक्टूबर की तारीख
इस बारे में जब एक अभ्यर्थी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर एसआई भर्ती को लेकर पोस्ट किया था, उसमे खुद गृहमंत्री विजय शर्मा ने रिप्लाई करते हुए 28 तारीख की बात कही. इतना ही नहीं बल्कि अन्य लोगों को भी उन्होंने मैसेज करते हुए जल्द रिजल्ट जारी होने की बात कही थी.
2018 में निकली थी भर्ती
Chhattisgarh SI RESULT: प्रदेश में छह साल पहले एसआई (SI) की भर्ती निकली थी. तब करीब साढ़े छह सौ पद थे. बाद में 2021 में संशोधित विज्ञापन आया. तब पदों की संख्या बढ़कर 975 हुई. शारीरिक नाप-जोख, लिखित परीक्षा के बाद बाद पिछले साल इंटरव्यू हुआ था. इसमें 1378 शामिल हुए थे.
Chhattisgarh Talk की खबर का असर, निर्वाचन कर्मियों की सूची होगी संशोधित? पढ़िए
Chhattisgarh SI RESULT: फिर मामला कोर्ट पहुंचा. कोर्ट के निर्देश से 370 अतिरिक्त पुरुष उम्मीदवारों को शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए बुलाया गया था। यह परीक्षा 9 जुलाई 2024 को हुई. इसके आधार पर 58 उम्मीदवारों का इंटरव्यू जुलाई में ही हुआ। इस तरह से 975 पदों के लिए 1436 दावेदार है.
Chhattisgarh SI RESULT: पुलिस विभाग में 975 पदों पर 959 उम्मीदवारों का चयन किया गया है. सिलेक्शन लिस्ट पुलिस विभाग की वेबसाइट www.cgpolice.gov.in पर जारी कर दी गई है. शारीरिक मापतौल, लिखित परीक्षा के बाद पिछले साल साक्षात्कार हुआ. इसमें 1378 अभ्यर्थी शामिल हुए. इस वीच यह मामला हाईकोर्ट पहुंचा. कोर्ट के निर्देश पर 370 अतिरिक्त पुरुष अभ्यर्थियों को शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए बुलाया गया. यह परीक्षा 9 जुलाई 2024 को हुई. इस आधार पर जुलाई में ही 58 अभ्यर्थियों का साक्षात्कार हुआ. इस तरह 975 पदों के लिए 1436 दावेदार हैं.
कोर्ट के निर्देश पर 370 अतिरिक्त पुरुष अभ्यर्थियों को फिजिकल टेस्ट के लिए बुलाया गया था। यह परीक्षा 9 जुलाई 2024 को हुई थी। इस आधार पर जुलाई में ही 58 अभ्यर्थियों का इंटरव्यू हुआ। इस तरह 975 पदों के लिए 1436 दावेदार थे।
Chhattisgarh SI RESULT: पुलिस विभाग में सूबेदार, उप निरीक्षक-संवर्ग और प्लाटून कमांडर भर्ती-2021 की 975 पदों पर 959 उम्मीदवारों का चयन किया गया है।
छापा और जांच के नाम पर अवैध वसूली?? खाद्य सुरक्षा की उड़नदस्ता टीम की कार्रवाई पर उठ रहे सवाल, chhattisgarhtalk.com ने किया ये पड़ताल
57 सूबेदार, 577 उपनिरीक्षकों की भर्ती
इसमें सूबेदार के 58 रिक्त पद पर 57, उपनिरीक्षक (SI) के 577 पद पर 577, उपनिरीक्षक (विशेष शाखा) के 69 पद पर 69, प्लाटून कमाण्डर के 247 पद पर 247, उपनिरीक्षक (अंगुल चिन्ह) के 6 पद पर 2, उपनिरीक्षक (प्रश्नाधीन दस्तावेज) के 3 पद पर 1, उपनिरीक्षक (कम्प्यूटर) के 6 पद पर 5, उपनिरीक्षक (रेडियो) के 9 पद पर 1 की भर्ती की गई है।