छत्तीसगढ़ टॉक कोरबा :- कोरबा शांति एक्का पति जीवन किशोर एक्का उम्र- 56 वर्ष सा० प्रधान पाठक शासकीय प्राथमिक शाला भिलाईखुर्द – 1 मानिकपुर चौकी मानिकपुर थाना कोतवाली जिला कोरबा का चौकी उपस्थित आकर दिनांक 09.10.2023 को प्रथम सूचना पत्र दर्ज करायी कि दिनांक 07.10.2023 के शाम 05.00 बजे दिनांक 08.10.2023 के सुबह 09.00 बजे के मध्य स्कुल में लगे ताला को तोड़कर अंदर प्रवेश कर शासकीय सामान जैसे- प्रोजेक्टर सेट 01 नग, प्रेशर कुकर बड़ा वाला, खेल सामान वेलकम कीट, सहित थाली गिलास, गंज कुल मशरूका करीबन 2,00,000 रूपये को चोरी कर ले गया है का रिपोर्ट दर्ज करायी है प्रार्थी के रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 601 / 2023 धारा 457, 380 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया। दौरान विवेचना के प्रकरण में गम्भीरता को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय अभिषेक वर्मा (रापुसे) को अवगत कराकर आवश्यक दिशा निर्देश प्राप्त कर नगर पुलिस अधीक्षक महोदय भूषण एक्का (रापुसे) के पर्यवेक्षण में निरीक्षक रूपक शर्मा थाना प्रभारी के मार्गदर्शन में उप निरीक्षक प्रेमचंद साहू के नेतृत्व में महाहत कर्मचारीयों का विशेष टीम तैयार कर विवेचना कार्यवाही आरंभ किया गया, इस दौरान मुखबीर सूचना मिला कि जो सामान स्कुल से चोरी है उक्त सामान को अज्ञात आरोपी के द्वारा पकड़े जाने के डर से पुनः स्कुल के प्रांगड़ में रख हुआ दिया गया है, जिसे मौके जाकर प्रोजेक्टर, सीपीयू, खोल किट को गवाहो के समक्ष जप्त कर कब्जा पुलिस में लिया गया है। प्रकरण में स्कुल परिसर में किये गये चोरी के आरोपी को यथाशीघ्र गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जाना सुनिश्चित किया गया है।
उक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी मानिकपुर उनि प्रेमचंद साहू प्रआर० राजेन्द्र राय, आर. संदीप सिंह, प्रदीप राठौर, अशोक पाटले, संजय साहू की महत्वपूर्ण भूमिका रही।