Accident In Ambuja Adani Cement Plant: अंबुजा अडानी सीमेंट के अधिकारी घटना की जानकारी नहीं दे रहे हैं आपको बता दे कि इसके पहले भी हादसा हुआ है पर सीमेंट संयंत्र घटना को दबाने की कोशिश में लगा रहता है। फिलहाल इस घटना में लापरवाही किसकी है यह पुलिस की जांच के बाद पता चल सकेगा।
Big accident in Ambuja Adani Cement: छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार जिले में फिर एक बड़ी घटना सामने आई जिसमें जिला मुख्यालय से महेज 5 किलोमीटर दूर अंबुजा अदानी सीमेंट रवान संयंत्र में 6 लोगों की जख्मी होने की खबर सामने आ रही है,, आपको बता दे अंबुजा अदानी सीमेंट की माइंस में कार्य करने के दौरान हाइड्रोलिक फटा जिसमें 6 मजदूर घायल हुए, जिसमें से दो मजदूर गंभीर रूप से घायल है जिसे रायपुर रिफर किया गया है इस मामले में प्रबंधक से बात करने का प्रयास किया गया लगातार उन्हें फोन किया जा रहा है लेकिन उनके द्वारा किसी भी प्रकार के प्रतिक्रिया नहीं आया…
आखिर कैसे हुए मजदूर घटना का शिकार?
छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार जिले अंतर्गत अंबुजा अडानी सीमेंट संयंत्र रवान ने एक बड़ी घटना हुई जिसमें 6 मजदूर की घायल होने की जानकारी सामने आ रही है मिली जानकारी अनुसार आपको बता दे अंबुजा माइंस में डंपर हाइड्रोलिक में नाइट्रोजन गैस डाल रहे थे नाइट्रोजन गैस डालने के दौरान अचानक डंपर फट गया इसके चपेट में 6 मजदूर आए बताया जा रहा है, दो मजदूर गंभीर रूप से घायल है जिसे रायपुर रिफर किया गया है और चार मजदूर जो है अंबुजा के ही अस्पताल में भर्ती हैं.
Big accident in Ambuja Adani Cement: यह घटना सुबह लगभग 9:30 से 10 के बीच हुई है आग लगने की वजह जो है सामने नहीं आ पाई है, हमने इस संबंध में अंबुजा सीमेंट संयंत्र के प्रबंधक को लगातार फोन कर रहे हैं इसकी जानकारी के लिए लेकिन ना तो माइंस के अधिकारी और ना ही सीमेंट संयंत्र के प्रबंधक फोन उठा रहे हैं इससे सब साफ जाहिर है की अंबुजा अडानी सीमेंट संयंत्र जो है इस घटना को छुपाने का भरपूर प्रयास कर रहा है फिलहाल अभी प्लांट प्रबंधन से बात होने के बाद ही आग लगने की वजह जो है सामने आएगी।
संयंत्र में कर्मचारियों को नहीं ले जाने दिया जा रहा मोबाईल
Accident In Ambuja Adani Cement Plant: अम्बुजा अडानी सीमेंट संयंत्र में कर्मचारियों को नहीं ले जाने दिया जा रहा मोबाईल पिछले दिनों हुए हादसे के बाद सीमेंट संयंत्र की हठधर्मिता भी सामने आई है जहाँ अब कर्मचारियों को मोबाईल साथ लेकर जाने की अनुमति कंपनी प्रबंधन नहीं दे रहा है जिसके कारण मजदुरो में काफी आक्रोश व्याप्त है ।
अंबुजा अडानी सीमेंट फैक्ट्री में भीषण आग में जुलझे 6 लोग
आग इतनी भीषण थी कि पूरे इलाके में आज जानी के घटना से दहसत फैली हुई हैं. अंबुजा अडानी सीमेंट संयंत्र रवान जो बलौदाबाजार जिले मुख्यालय से 5 किलोमीटर दूर मौजूद हैं. बताया जा रहा है कि आग अंबुजा अडानी फैक्ट्री के माइंस एरिया में में डम्फर हाइड्रोलिक में लगी हैं. आग का तांडव का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि आग के चपेट में वहां कार्य कर रहे 6 मजदूर अभी गंभीर रूप से घायल है जिसका इलाज रायपुर में जारी हैं. इस घटना को दबाने पूरे सीमेंट संयंत्र के प्रबंधक व अधिकारी लगे हुए हैं. –Big accident in Ambuja Adani Cement
ऐसे ही एक घटना पहले भी
बलौदा बाजार जिले के श्री रायपुर सीमेंट संयंत्र में बीते दिवस आग लगी थी जिसकी खबर हमने प्रमुखता से दिखाई थी उस घटना घटने के बाद भी श्री सीमेंट प्रबंधक अब तक सामने नहीं आया है ना मीडिया को कोई जानकारी दी गई और ना ही पुलिस को कोई जानकारी दी. उस घटना में न जाने कौन घायल हुआ रहा होगा? इस बात को भी सामने आने नहीं दिया गया, प्रबंधक से लगातार बात करने का भी प्रयास किया गया. बात करने का लेकिन आज हफ्ते बीत गए और यह दूसरा घटना जो है अंबुजा अडानी सीमेंट संयंत्र में हुआ इसमें भी प्लांट प्रबंधन घटना को दबाने का पूरा प्रयास कर रहा है- Big accident in Ambuja Adani Cement
आग लगने की वजहों का खुलासा नहीं
जिस फैक्ट्री में आग लगी उसके प्रबंधन से भी मीडिया टीम ने आग की वजह को जानने की कोशिश की. प्रबंधन की ओर से अभी तक ये नहीं बताया गया है कि आग कैसे लगी.
Big accident in Ambuja Adani Cement: बताया जा रहा है कि नाइट्रोजन गैस भरते समय यह हादसा हुआ. वहीं घटना के संबंध में कोतवाली थाना प्रभारी से पूछा गया तो उन्होंने जानकारी नहीं होने की बात कही.
Big accident in Ambuja Adani Cement: बता दें कि कुछ माह पहले इसी तरह का हादसा हिरमी स्थित अल्ट्राटेक सीमेंट संयंत्र में हुआ था, जिसमें तीन लोगों के चिथड़े उड़ गए थे. इसके पहले भी अंबुजा अडानी सीमेंट संयंत्र में अनेक हादसे हो चुके हैं, जिसमें लोगों की जान भी जा चुकी है.