भीम रेजिमेंट संगठन बलौदा बाजार जिला प्रभारी जसवंत साहू को प्रदेश सचिव नियुक्त किया गया  

भीम रेजिमेंट संगठन बलौदा बाजार जिला प्रभारी जसवंत साहू को प्रदेश सचिव नियुक्त किया गया  

Chhattisgarh Talk / पनमेश्वर साहू / बलौदाबाजार : भीम रेजिमेंट छत्तीसगढ़ जिला इकाई बलौदा बाजार के वर्तमान जिला प्रभारी जसवंत साहू को प्रदेश स्तरीय बैठक कर प्रदेश सचिव के पद पर नियुक्त किया गया । शोषित पीड़ित एवं शासन प्रशासन,बढ़ते अपराधो के खिलाफ आवाज उठाने जैसे उत्कृष्ट कार्यों को देखते हुए प्रदेशाध्यक्ष एवं संस्थापक दिनेश चतुर्वेदी के निर्देश से वर्तमान जिला प्रभारी बलौदा बाजार जसवंत साहू को भीम रेजिमेंट छत्तीसगढ़( गैर राजनैतिक संगठन) के प्रदेश सचिव के पद पर नियुक्त किया गया,सूचना मिलने पर जसवंत साहू द्वारा संगठन के सभी पदाधिकारियों, सदस्यों को धन्यवाद व्यक्त किया गया,प्रदेश सचिव बनाने पर जिला बलौदा बाजार के पदाधिकारी धलेंद्र डहरिया जिला अध्यक्ष, ललित बंजारे जिला कार्य अध्यक्ष,निलेश घृतलहरे जिला उपाध्यक्ष,प्रदीप भारद्वाज जिला महामंत्री,संजय भास्कर जिला कोषाध्यक्ष,लक्ष्मण जलहरे जिला महासचिव एवं पलारी ब्लॉक पदाधिकारी खिलेंद्र बांधे ब्लॉक महासचिव द्वारा बधाई दिया गया।