Bhatapara News : भाटापारा में वीडियो एवं फोटो संगठन के माध्यम से एक दिवसीय फोटोशॉप ट्रेनिंग

Bhatapara News : भाटापारा में वीडियो एवं फोटो संगठन के माध्यम से एक दिवसीय फोटोशॉप ट्रेनिंग

Chhattisgarh Talk / अमृत साहू / भाटापारा न्यूज : छत्तीसगढ़ के भाटापारा वीडियो और फोटो संगठन के माध्यम से एक दिवसीय फोटोशॉप ट्रेनिंग शिविर आयोजित किया गया, जिसमें भाटापारा में एल्बम स्टेशन रायपुर द्वारा भाटापारा के आसपास क्षेत्र के लगभग 50 से अधिक फोटोग्राफरों ने कार्यशाला अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और फोटोशॉप की ट्रेनिंग प्राप्त की । Bhatapara News

Bhatapara News : कार्यशाला का उद्घाटन निगम मंडल सदस्य सतीश अग्रवाल ने किया उद्घाटन सत्र में उन्होंने कहा कि भाटापारा में हुनर की कमी नही नही बस एक सही दिशा मिलने से हुनरमंद अपनी रोजगार को बड़ा सकते हैं,,, इस कार्यक्रम के मंडी अध्यक्ष सुसील शर्मा भी शामिल हुए शर्मा ने फोटो ग्राफरो को होने वाले तकलीफों को समझते हुए कहा कि हर संभव मदद के लिए तैयार है।

Bhatapara News : व्यापारियों के साथ भूपेश की सरकार है । दुर्ग से आए मेंटर राजन सोनी ने बहुत ही बारीकी से फोटोशॉप की जानकारी फोटोग्राफरों को प्रदान की । भाटापारा वीडियो एवं फोटो संगठन के अध्यक्ष कैलाश जायसवाल के प्रयास एवं दुर्ग जिला फोटोग्राफर संघ के अध्यक्ष मुमताज मलिक के सहयोग से यह कार्यक्रम संपन्न हुआ ।

https://chhattisgarhtalk.com/archives/15667

Bhatapara News : दुर्ग से मुमताज मलिक ने सभी फोटोग्राफरों को संगठित होने और संगठन शक्ति की महत्व को समझाया साथ ही यह भी भरोसा दिलाया कि भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रम लगातार आयोजित किए जाएंगे । रायपुर से पधारे एल्बम स्टेशन से सुमित अग्रवाल ने अपने नवीन प्रोडक्ट और एल्बम की बारीकियां को बड़ी खूबसूरती से फोटोग्राफरों के सम्मुख प्रस्तुत किया

https://chhattisgarhtalk.com/archives/15672

Bhatapara News : एल्बम में आने वाले परिवर्तन और नए-नए बदलाव के बारे में क्षेत्र के सभी फोटोग्राफरों को अवगत कराया इस अवसर पर भाटापारा वीडियो फ़ोटो एसोसिएशन से कैलाश जायसवाल, समी अहमद अमृत साहू, योगेंद्र साहू, संदीप शर्मा, प्रेम साहू, महेंद्र साहू, गुड्डा मानिकपुरी, विजय यदु, तेज साहू, दीपक निर्मलकर, इंद्रा डांडेकर, यशवंत जायसवाल, अमन साहू, अजय तिवारी, संदीप मंडल, कन्हैया वर्मा, वेदप्रकाश लहरे,लीलेश्वर साहू, एल्डरमैन मनीष पंजवानी सहित बड़ी संख्या में उपस्थित रहे

Img 20240528 Wa0225

उद्योग मंत्री की विशेष पहल पर कोरबा के शासकीय स्कूलों के बच्चों को अब मध्यान्ह भोजन के साथ मिलेगा पौष्टिक नाश्ता भी, प्राथमिक और माध्यमिक स्कूलों के बच्चों को मिलेगी जल्द बड़ी सुविधा….

Read More »
Maa Bamleshwari Temple Dongargarh: मां बम्लेश्वरी मंदिर डोंगरगढ़ आने वाले श्रद्धालुओं एवं पदयात्रियों के लिए रहे सेवा पंडालों में बेहतर व्यवस्था, कलेक्टर ने चैत्र नवरात्रि पर्व की ली बैठक जाने क्या कहा

Maa Bamleshwari Temple Dongargarh: मां बम्लेश्वरी मंदिर डोंगरगढ़ आने वाले श्रद्धालुओं एवं पदयात्रियों के लिए रहे सेवा पंडालों में बेहतर व्यवस्था, कलेक्टर ने चैत्र नवरात्रि पर्व की ली बैठक जाने क्या कहा

Read More »
error: Content is protected !!