



Bhatapara News: आज फिर पकड़े गए 25…. वसूले 7200 रुपए
भाटापारा-राजकुमार मल: जाग चुके यातायात विभाग ने एक बार फिर से सघन जांच की। 12 अप्रैल की जांच में 25 प्रकरण बनाए और 7200 रुपए अर्थ दंड वसूल किया। संकेत, निरंतर जांच के मिल रहे हैं। यातायात विभाग की सक्रियता, भले ही नियमों को तोड़ने वालों के बीच नाराजगी का कारण बन रही हो लेकिन एक बड़ा वर्ग सराहना कर रहा है, साथ ही कुछ स्थान विशेष की भी जांच की जरूरत बता रहा है, जिनकी वजह से शहर की यातायात व्यवस्था सिरे से ध्वस्त है।
महंगी पड़ रही लापरवाही
Bhatapara News: सघन जांच के दूसरे दौर में भी निशाने पर लापरवाही ही रही। सर्वाधिक 10 प्रकरण हेडलाइट का आधा हिस्सा काला नहीं होने का बनाया गया। इसमें 3000 रुपए अर्थ दंड वसूले गए। बगैर लाइसेंस वाहन चालन के चार प्रकरण बनाए गए। संबंधित वाहन चालकों पर 1200 रुपए का अर्थ दंड लगाया गया। तीन सवारी के साथ वाहन चलाते हुए चार को पकड़ा गया। वसूले गए 1200 रुपए। बगैर दस्तावेज के वाहन चालन के दो मामले में 600 रुपए और बगैर हेलमेट पहने वाहन चलाने का एक मामला बना। इसके लिए 500 का अर्थ दंड लगाया गया। बिना नंबर और बिना सीट बेल्ट वाहन चालन के दो मामलों में 800 रुपए फाइन किया गया। यातायात नियम का उल्लंघन करने पर दो प्रकरण में 600 रुपए का अर्थ दंड वसूला गया।
की सराहना, जरूरत यहां जांच की
Bhatapara News: यातायात विभाग जिस तरह सघन जांच अभियान चलाए हुए है उसकी सराहना की जा रही है। इसके अलावा जांच अभियान का दायरा बढ़ाने की जरूरत बताई जा रही है। खासकर गोविंद चौक, राम सप्ताह चौक और लिंक रोड पर सख्ती की विशेष आवश्यकता है क्योंकि यही क्षेत्र ऐसे हैं, जिनकी वजह से निर्बाध आवाजाही बाधित है। रेस्ट हाउस के सामने का हिस्सा भी जांच की सूची में रखे जाने की बात कही जा रही है।
किया था निरीक्षण
Bhatapara News: तत्कालीन कलेक्टर रजत बंसल ने अपने कार्यकाल में शहर के व्यस्ततम हिस्से व यातायात व्यवस्था का जायजा लिया था। जरूरत समझी थी पार्किंग के लिए जगह की लेकिन उनके तबादले के बाद जिम्मेदारों ने इस पर कोई कदम नहीं उठाया। ऐसे में अस्त-व्यस्त आवाजाही के बीच शहर किसी तरह खुद को बचाए हुए हैं।
इसे भी पढ़े- कृपया इधर भी ध्यान दें साहब… 41 प्रकरण से आस बंधी भाटापारा शहर की देखे पूरी रिपोर्ट
बहुत जल्द नीट एंड क्लीन
शहर की यातायात व्यवस्था में व्यापक सुधार की आवश्यकता है। बहुत जल्द इसके लिए ठोस कदम उठाने की योजना है ताकि शहर इस मामले में नीट एंड क्लीन नजर आए। -रितेश मिश्रा, प्रभारी, यातायात पुलिस, भाटापारा , Bhatapara News