Cg Talk Logo
Search
Close this search box.

Bhatapara News : राजभाषा आयोग द्वारा सम्मानित हुए अजय अमृतांशु, छत्तीसगढ़ के सभी 33 जिलों से लगभग 500 साहित्यकार सम्मिलित हुए

20230912 212138 0000

Bhatapara News : राजभाषा आयोग द्वारा सम्मानित हुए अजय अमृतांशु, छत्तीसगढ़ के सभी 33 जिलों से लगभग 500 साहित्यकार सम्मिलित हुए

Chhattisgarh Talk / राजकुमार मल / भाटापारा न्यूज़ : छत्तीसगढ़ राजभाषा आयोग का दो दिवसीय प्रांतीय अधिवेशन होटल बेबीलॉन इंटरनेशनल रायपुर में संपन्न हुआ। इस सम्मेलन में बलौदाबाजार-भाटापारा जिला के समन्वयक अजय साहू की अगुवाई में जिले से 16 साहित्यकारों ने हिस्सा लिया । 8 सत्रों में आयोजित इस प्रांतीय सम्मेलन में छत्तीसगढ़ के सभी 33 जिलों से लगभग 500 साहित्यकार सम्मिलित हुए। Bhatapara News 

Bhatapara News :  इस गरिमामयी कार्यक्रम में नगर के साहित्यकार अजय “अमृतांशु” वक्ता के रूप में शामिल हुए। “छत्तीसगढ़ी गद्य साहित्य में नवाचार” विषय पर उन्होने अपने सारगर्भित विचार रखे। छत्तीसगढ़ राजभाषा आयोग के सचिव डॉ अनिल भतपहरी एवं कुलपति डॉ. केशरीलाल वर्मा के द्वारा उन्हें सम्मानित किया गया।

Bhatapara News :  इस दो दिवसीय प्रांतीय सम्मेलन में बलौदाबाजार-भाटापारा जिले से चोवाराम वर्मा “बादल”,रामकुमार साहू “मयारू”,नरेंद्र वर्मा ,मनीराम साहू “मितान”,अनिल जांगड़े “गौतरिहा”,कौशल कुमार साहू, संदीप पांडे, कन्हैया साहू ‘अमित’,पोखनलाल जायसवाल, पूरनलाल जायसवाल, कन्हैया लाल श्रीवास, जगदीश “हीरा” साहू, दीपक तिवारी, हेमंत कुमार ‘अगम’,नरेंद्र वर्मा अरमान,अशोक जायसवाल ने हिस्सा लिया।

Leave a Comment