Bhatapara News : नारियल को चाहिए, अब गणेश का आशीर्वाद, सावन जैसा हो, भादो का भी महिना

 

Chhattisgarh Talk / राजकुमार मल / भाटापारा न्यूज : भोलेनाथ की कृपा खूब रही आशीर्वाद चाह रहा है श्री गणेश से नारियल बाज़ार कि सावन की तरह भादो का महिना भी बेहतर मांग वाला रहे l वैसे तेजी नहीं आई है लेकिन चिल्हर बाज़ार जोरदार मार्जिन लेकर चल रहा है

Bhatapara News : तीन प्रमुख पर्व में से एक पर्व जा चुका है, अब बारी है गणेश पूजा और दुर्गोत्सव की मांग खूब रहती है इन दोनों पर्व में भी नारियल की लिहाजा होलसेल मार्केट के पास गणेश पूजा के लिए आर्डर पहुँच चुके हैं हैरत इस बात को लेकर है कि गीला और सूखा दोनों में मांग लगभग एक सामान है इसके पहले तक सूखा नारियल खूब बिका करता था

तैयार भादो के लिए

Bhatapara News : भोलेनाथ की कृपा इस बरस सावन में खूब रही l उम्मीद से ज्यादा अच्छा गुजरा l अब श्री गणेश से आशीर्वाद मांग रहे नारियल बाज़ार ने कीमत स्थिर रखी हुई है l पहली बार नारियल का थोक बाज़ार यह देखकर हैरत में है कि गणेश पूजा के लिए मांग दोगुनी बढ़त लिए हुए है l इसे देखकर उम्मीद है कि नवरात्रि पर बीते साल का रिकॉर्ड टूट सकता है


थोक और चिल्हर

Bhatapara News : गणेश पूजा के लिए होलसेल मार्केट में डिमांड पहुँच चुकी है, नारियल गीला 70 नग का बोरा 650 रूपए पर स्थिर है, सूखा नारियल में मांग का दबाव बढ़ा हुआ देखा जा रहा है, इसलिए इसका 100 नग से पैक बोरा 1450 रूपए पर खुदरा दुकानें सौदे कर रहीं हैं l रिटेल मार्केट में गीला और सूखा नारियल की बिक्री 20 रूपए प्रति नग की दर पर की जा रही है l


यहाँ से देशभर

Bhatapara News : देश में केरल, कर्नाटक, तमिलनाडू और आंध्रप्रदेश में नारियल की व्यावसायिक खेती होती है, अब बिहार भी उत्पादक राज्य में शामिल हो चुका है, उत्पादन की बात करें, तो 30 प्रतिशत उत्पादन की हिस्सेदारी रखता है कर्नाटक, 27.49 प्रतिशत के साथ तमिलनाडू दूसरे स्थान पर है, 24.22 प्रतिशत के साथ केरल तीसरे स्थान पर और 8.22 प्रतिशत उत्पादन के साथ आंध्रप्रदेश चौथे स्थान पर है!

अमित शाह ने भरा कांकेर में हुंकार, 2 साल में छत्तीसगढ़ को नक्सल मुक्त करने का किया वादा, पीएम मोदी ने सवाल किया तो कांग्रेस को क्यो लगी मिर्ची; 'संसाधनों पर पहला अधिकार गरीबों, आदिवासियों और दलितों का' - Lok Sabha Election 2024

अमित शाह ने भरा कांकेर में हुंकार, 2 साल में छत्तीसगढ़ को नक्सल मुक्त करने का किया वादा, पीएम मोदी ने सवाल किया तो कांग्रेस को क्यो लगी मिर्ची; ‘संसाधनों पर पहला अधिकार गरीबों, आदिवासियों और दलितों का’ – Lok Sabha Election 2024