Chhattisgarh Talk / अमृत साहू / भाटापारा न्यूज : दीनदयाल वार्ड में सांस्कृतिक भवन हेतु प्रस्तावित भूमि पर कब्जा, शिकायत लेकर वार्ड वासी पहुचे भाटापारा शहर थाना..कब्जा धारियों पर कार्यवाही की मांग को लेकर दिया ज्ञापन।
Bhatapara News : बुधवार को दीनदयाल वार्ड के पार्षद सीरीज जांगड़े के नेतृत्व में बड़ी संख्या में वार्ड वासी भाटापारा शहर थाना पहुचे और आवेदन दिया कि दीनदयाल वार्ड निवासी प्रेम देवंगन के द्वारा जमीन दान दी गई है जिसमे सांस्कृतिक भवन प्रस्तावित है।
Bhatapara News : लेकिन उक्त जमीन में वार्ड के ही कुछ लोग कब्जा कर सेफ्टी टैंक का गड्डा खोद दिया गया है तथा कब्जा धारियों के खिलाफ कार्यवाही कर कब्जा खाली कराने की मांग की है ।