Bharat Sankalp Yatra : आयुष्मान कार्ड योजना हितग्राहियों के लिए बनी संजीवनी 

Bharat Sankalp Yatra : आयुष्मान कार्ड योजना हितग्राहियों के लिए बनी संजीवनी

मेटापाल-1 और 2, गोंगपाल, एवं हितावर पहुंचा विकसित भारत संकल्प चलित वाहन

असीम पाल / दंतेवाड़ा : सुशासन के नये दौर के प्रतीक के रूप में विकसित भारत संकल्प यात्रा को ग्रामीणों का उत्साहजनक प्रतिसाद मिल रहा है। रोस्टर अनुसार जिले के सभी ग्राम पंचायतो में चलित वैन पहुंच रही है। जहां आयोजित शिविरो में सभी विभागो द्वारा लगाये गए स्टॉलो में विभागीय योजनाओं से संबंधित जानकारी ग्रामीणों को देने के साथ-साथ योजना से लाभान्वित होने की प्रक्रिया के बारे में उन्हें अवगत कराया जा रहा है। मौके पर ग्रामीण जन भी उत्साह के साथ अपना पंजीयन कराकर योजनाओं से लाभ ले रहे है।

इस क्रम में आज कटेकल्याण ब्लॉक के मेटापाल-1 और 2 तथा कुआकोण्डा ब्लॉक के गोंगपाल और हितावर में विकसित भारत संकल्प यात्रा का चलित वाहन पहुंचा और इस अवसर पर आयोजित शिविर में ग्रामीणों की भारी भीड़ उमड़ी। मौके पर ग्रामीणों से विकसित भारत संकल्प का शपथ भी दिलाया गया। इस दौरान ग्राम मेटापाल में शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं को फोकस करते हुए अन्य विभागों के समान स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयुष्मान कार्ड वितरित किये गए।

हितग्राही ’ सुखनाथ मरकाम’’ ने बताया कि वह दो साल पहले ही आयुष्मान कार्डधारी है और इसी कार्ड के वजह से उसने अपने परिजनों का निःशुल्क उपचार कराया है। प्रधानमंत्री को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए उसने इस योजना को जरूरतमंद मरीजों के लिए अत्यंत उपयोगी बताया। मेटापाल-2 में भी आयुष्मान कार्डधारी ’’मैतूराम यादव’’ ने भी अपना अनुभव को साझा करते हुए इसकी उपयोगिता के संबंध में कहा कि एक वर्ष पूर्व दुपहिया वाहन दुर्घटना में उसके पावं अस्थिभंग हो गया था परन्तु आयुष्मान कार्ड की बदौलत उसका इलाज एमपीएम हॉस्पीटल जगदलपुर में निःशुल्क हो पाया।

इसी प्रकार मेटापाल निवासी महिला ’’बुधरी बाई’’ ने भी तबियत खराब होने पर आयुष्मान कार्ड से ही अपना उपचार करवाया। बहरहाल दोनो हितग्राहियों ने माननीय प्रधानमंत्री का शुक्राना अदा करते हुए आयुष्मान कार्ड योजना की भूरि-भूरि प्रशंसा की। ’’सुखनाथ, बुधरीबाई और मैतूराम’’ की तरह आज हजारो हितग्राहियों ने आयुष्मान कार्ड के चलते अपना निःशुल्क उपचार करा स्वस्थ होकर नवजीवन प्राप्त कर चुके है।

हितग्राहियों को इलाज के दौरान होने वाले अप्रत्याशित वित्तीय भार से न केवल मुक्ति मिली है बल्कि गुणवतापूर्ण इलाज से वे आज सुखी जीवन व्यतीत कर रहे है, कुल मिलाकर आयुष्मान कार्ड योजना ने इनके लिए संजीवनी का कार्य किया है।


Shri Vatika Old Age Home Baloda Bazar: तुलसी लोक विकास संस्थान द्वारा संचालित श्री वाटिका वृद्ध आश्रम में कलेक्टर ने बुजुर्गों को तिलक लगाकर लोकतंत्र की मजबूती के लिए स्वतंत्र रुप से मतदान करने ली शपथ

तुलसी लोक विकास संस्थान द्वारा संचालित श्री वाटिका वृद्ध आश्रम में कलेक्टर ने बुजुर्गों को तिलक लगाकर किया अभिनंदन, साथ ही लोकतंत्र की मजबूती के लिए स्वतंत्र रुप से मतदान करने ली शपथ

Read More »
error: Content is protected !!