Best Youth Icon Award of Chhattisgarh | भिलाई कैन डू पर्वत फाउंडेशन के फाउंडर अतुल पर्वत को बेस्ट यूथ आइकॉन अवॉर्ड ऑफ़ छत्तीसगढ़ | News18 MPCG
Best Youth Icon Award of Chhattisgarh: अतुल अर्जुन शर्मा- भिलाई कैन डू पर्वत फाउंडेशन के फाउंडर अतुल पर्वत को News18 MPCG के बिज नेक्स्ट कार्यक्रम में समाजसेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर बेस्ट यूथ आइकॉन अवॉर्ड ऑफ़ छत्तीसगढ़ के सम्मान से सम्मानित किया गया।
इसे भी पढ़े- गर्मियों की छुट्टियों में भारत के सभी छात्रों को मिलेंगे 10500 रुपए, जल्दी करे आवेदन
लगातार भिलाई कैन डू पर्वत फाउंडेशन के माध्यम से जरुरतमंदो की सेवा ,शहर के खिलाडियों को प्रोत्साहन ,स्व सहायता महिला समूहों को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से सिलाई मशीन की सहायता और विभिन्न सामाजिक कार्यों में अपनी सेवायें देते आ रहें हैं । जिसके फल स्वरूप देश के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल News18 MPCG ने उन्हें ये सम्मान दिया।