Bemetra Accident News: छत्तीसगढ़ में भीषण सड़क हादसे में 9 की मौत, 23 घायल, मृतकों में महिला और बच्चे सामिल

Bemetra Accident News: छत्तीसगढ़ में भीषण सड़क हादसे में 9 की मौत, 23 घायल, मृतकों में महिला और बच्चे सामिल
Bemetra Accident News: छत्तीसगढ़ में भीषण सड़क हादसे में 9 की मौत, 23 घायल, मृतकों में महिला और बच्चे सामिल

Bemetra Accident News: छत्तीसगढ़ के बेमेतरा में बीती रात भीषण सड़क हादसे में 5 महिला और तीन बच्चों सहित 9 लोगों की मौत हो गई। हादसा तब हुआ जब छठी के कार्यक्रम से बोलेरो सवार लोग लौट रहे थे।

Bemetra Accident News: उमाशंकर दिवाकर- बेमेतरा न्यूज़: बेमेतरा के ग्राम कठिया के पास एक खड़ी मालवाहक माजदा जिसमें राख भारी हुई थी। ग्राम तिवरैया से पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल हो कर वापस लगभग 40 यात्रियों से भरी पिकअप वाहन में जबरदस्त टक्कर होने से पिकअप वाहन के पख्च्चे उड़ गए जिसमें सवार 9 यात्रियों की मौत हो गई है तथा 23 यात्री घायल है। आप को बता दें कि जिला मुख्यालय से महज 10 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम पथर्रा से साहू समाज के लोग छठी कार्यक्रम के लिए ग्राम तिवरैया गये हुए थे। देर रात कार्यक्रम निपटने के बाद वापस आते समय यह हादसा हुआ। टक्कर इतनी जोर की थीं. कि पिकअप वाहन के पख्च्चे उड़ गए। जिसमें 6 लोगों को मौत हो गई है, और 23 लोगों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में ईलाज चल रहा है। पुलिस जांच शुरू कर हादसे की पतासाजी की जा रही है।

इसे भी पढ़े- अंबुजा अडानी सीमेंट संयंत्र में ऐसा क्या हुआ कि प्लांट प्रबंधक भाग रहे मीडिया से?? प्लांट प्रबंधक के लापरवाही के चलते मजदूर हुए घायल!!

बेमेतरा हादसे में मृतकों के नाम

  1. मृतकों की पहचान भूरी निषाद महिला (50 वर्ष),
  2. नीरा साहू महिला (55 वर्ष),
  3. गीता साहू महिला (60 वर्ष),
  4. अग्निया साहू पति हगरु साहू महिला (60 वर्ष),
  5. मधु साहू पिता दिलीप साहू बालिका (5 वर्ष),
  6. खुशबू साहू पति दिलीप साहू महिला (39 वर्ष),
  7. रिकेश निषाद बालक (96 वर्ष)
  8. ट्विंकल निषाद बालिका 6 वर्ष के रूप में हुई है.
  9. अज्ञात

Bemetra Accident News: छत्तीसगढ़ के बेमेतरा में बीती रात भीषण सड़क हादसे में 5 महिला और तीन बच्चों सहित 9 लोगों की मौत हो गई। हादसा तब हुआ जब छठी के कार्यक्रम से बोलेरो सवार लोग लौट रहे थे। इसी दौरान उनकी गाड़ी सड़क किनारे खड़ी माजदा से टकरा गई। घटना कठिया पेट्रोल पम्प के पास की है। इस हादसे में 23 लोग घायल हो गए है, जिनका उपचार अस्पताल में जारी है।

इसे भी पढ़े- कहा थे साहब अब तक?? साढ़े तीन साल पहले कोविड से हुआ मौत, शव रखकर कैसे भूल गया प्रशासन; 1000 दिन बाद ‘कंकाल’ आया नजर

माजदा से बोलेरो की हुई टक्कर

Bemetra Accident News: जानकारी के मुताबिक, पथर्रा गांव से बोलेरो में सवार होकर छठी कार्यक्रम में तिरिया गए थे। बताया जा रहा है कि बोलेरो में महिला बच्चे सहित 30 से 40 लोग सवार थे। छठी कार्यक्रम के बाद सभी रविवार को रात वापस अपने गांव लौट रहे थे। इसी दौरान कठिया गांव के पेट्रोल पंप के पास सड़क किनारे खड़ी माजदा से बोलेरो टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बोलेरो के परखच्चे उड़ गए। हादसे के बाद घटना स्थल पर अफरातफरी मच गई।

हादसे में नौ की मौत

Bemetra Accident News: घटना की जानकारी मिलते ही बेमेतरा पुलिस भी मौके पर पहुंची। घायलों को उपचार के लिए बेमेतरा स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। यहां डॉक्टरों ने पांच लोगों को मृत घोषित किया। वहीं तीन ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। हादसे में घायल 23 लोगों का उपचार जारी है। वहीं गंभीर रूप से घायल चार को रायपुर एम्स में भर्ती कराया गया है, जिसमें से एक की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने अपराध दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

CG Election: विधायकी का भूत अब तक पूर्व विधायक के सिर से नहीं उतरा….

Chhattisgarh Election 2023 : छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव को लेकर उल्टी गिनती शुरू, 15 साल छत्तीसगढ़ के लोगों ने बीजेपी की सरकार देख ली 5 साल कांग्रेस की सरकार देख ली, दोनों दल में कोई फर्क नहीं, ऐसा कोई सगा नहीं जो बीजेपी और कांग्रेस ने ठगा नहीं – अमित जोगी

जब यह कॉलेज खुला, मैं 8 साल का था, नाव से नदी पारकर देखते आते थे- कैबिनेट मंत्री लखन देवांगन, कमला नेहरु कॉलेज में वर्षिकोत्सव आयोजित, मुख्य अतिथि रहे श्रम व उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन।

error: Content is protected !!