Cg Talk Logo
Search
Close this search box.

Bemetara News: टोनहा टोनही कहके मां बाप के साथ मारपीट की शिकायत लेकर पुलिस अधीक्षक के समक्ष पहुंचा फरियादी

Bemetara News: टोनहा टोनही कहके मां बाप के साथ मारपीट की शिकायत लेकर पुलिस अधीक्षक के समक्ष पहुंचा फरियादी
Bemetara News: टोनहा टोनही कहके मां बाप के साथ मारपीट की शिकायत लेकर पुलिस अधीक्षक के समक्ष पहुंचा फरियादी

Bemetara News: टोनहा टोनही कहके मां बाप के साथ मारपीट की शिकायत लेकर पुलिस अधीक्षक के समक्ष पहुंचा फरियादी

उमाशंकर दिवाकर बेमेतरा- नवागढ़/ सम्बलपुर: निवासी दुलारी पात्रे पति गंगा प्रसाद पात्रे ने लिखित शिकायत लेकर पुलिस अधीक्षक के समक्ष कुछ आप बीती रोकर बतलाई कहा पांच पुत्र होते हुए भी बेघर की जीवन जीने बेबस कर दिया जी हां पूरा वाक्य बेमेतरा जिले के सम्बलपुर चौकी का मामला बताया जा रहा है । लाचार बेबस 60 व 65 वर्षीय बुजुर्ग जिन्होंने पांच पुत्र व एक पुत्री को बीना की शिकायत उनको पाला पोसा और आज पांच पुत्र व एक पुत्री से एक मां बाप पाला नहीं जा सकता साहब कहके रोते हुए अपनी हकिकत को बयां किया।

WhatsApp Group- Join Now

बैठक से निकलते ही साहब ने फरियादियों से मिला तो फरियादियों के चहरे पर उम्मीद की किरण झलकी

Bemetara News: पुलिस अधीक्षक लगभग 11- बजे से 3- बजे तक लगातार चौकी थाना प्रभारीयो की बैठक रखी थी वहीं फरियादियों ने बडी आशा भरी निगाहों से एस पी साहब की राह ताक रहे थे वहीं साहब मिटींग से निकलते ही फरियादियों से मिला और दिलाशा दिलाया और कार्यवाही की उम्मीद दिलाई जिससे फरियादियों के दिल में पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू ने जगह बना ली वहीं सम्बलपुर चौकी से आई 65 वर्षीय बुजुर्ग पति पत्नी साहब से अपनी आप बीती इस तरह बतलाई छोटे पुत्र सोम पात्रे का चार माह पूर्व ही कोहडिया निवासी बीरसींग सोनवानी के पुत्री रविकला के साथ विवाह करवाई हूं। बहू आने के बाद से ही पुत्र सोम पात्रे द्वारा बहू की बातों में मेरे पति व मुझे खाने के लाले पड़ गए है।

इसे भी पढ़े- बलौदाबाजार उगल रहा जहरीला धुंआ, खुलेआम धधक रहे ईंट-भट्टे, पर्यावरण को नुकसान फिर भी प्रशासन क्यो मौन??

Bemetara News: सरकार द्वारा मिलने वाले राशन के भरोसे ही जीवन गुजारा कर रही हूं। सरकार की ओर से 35 किलो चावल मिलता है उसमें से आधा को स्वयं बेटा बहू को दे देता हूं फिर भी से बेटा हमारे हिस्से का चावल को दबाव बनाकर बेटा बहू ले जाते हैं। बेटा बहू, हमरे सामने ही बाजार से फल व मिठाई हमारे सामने खाते रहते हैं किंतु बुजुर्ग मां बाप को भी दे दू नहीं कहता है। आकर तंग तूफान मारपीट तथा खाना पीना नहीं देता व अपने पिता को बुलाकर मुझे व मेरे पति को गाडी में भरकर जान से मारवा देने व जिंदा जला देने की प्लान लगातार एक पंद्रही से कर रहे हैं और कल रात 10-से 11 बजे के बीच बहू के पिता बीरसींग जो कोहडिया जिला मुंगेली का रहने वाला है वो अपने साथ चार पांच लोगों को अपने साथ लाकर गाड़ी में भरकर ले जाने की तैयारी कर रहे थे।

इसे भी पढ़े- सीमेंट प्लांट के सीएसआर (CSR) मद से नही हो रहा कार्य | ग्रामीणों को नही मिल रहा मूलभूत सुविधाएं

Bemetara News: जब से मेरी बेटी रविकला तुम्हारे घर बहु बनकर आई है तब से जादू टोना करके मेरी बेटी का आधा शरीर का खून चुस गई हो कह करके मारपीट करवाने के लिए कल रात को बेटा व बहू मिलकर कोहडिया फोन करके अपने बाप बीरसींग सोनवानी को बुला कर घर के दरवाजे को बंद करके हम दोनों डोकरा डोकरी को बांधकर मुंह में कपड़ा ठूंस कर मेरी बेटी का तबीयत बिगड़ी जा रही है।

Bemetara News: तुम दोनों टोनहा टोनही हो करके समधी बीरसींग सोनवानी अपने साथ पांच और लोगों को लाकर घर का दरवाजा बंद करके टोनहा टोनही कहके हम दोनो डोकरा डोकरी को बांधकर मुह में कपड़ा दूस कर बहुत मारे हैं। इस बात को मेरे साथ रहने वाली 13 वर्ष की नतनीन फुलमनी सब देखी है। सब कुछ देखकर मेरी नतनीन काफी भयभीत और बरी हुई है।

इसे भी पढ़े- ड्रायविंग लायसेंस है परंतु नौकरी कर रहे हैं आंख से दिव्यांग वाली!! छत्तीसगढ़ में इस जगह फर्जी दिव्यांग प्रमाण पत्र से करता हैं सरकारी नौकरी?

मां बाप रोते हुए बताई घर होते हुए खुले आसमान के नीचे रात गुजारने की बात

Bemetara News: वहीं चीकी संबलपुर में जाकर जब अपनी आपबीती पुलिस वालो को सुनाई तो मौजूद मुंशी द्वारा हमे ही अपमानित करते हुए भगा दिया जिससे कारण रात को बाजार के चबुतरा में रात गुजारनी पड़ी। वहीं पीड़ितों ने पुलिस अधीक्षक को आग्रह करते हुए उचित कार्यवाही करने अपील जहां पीड़ितों ने पुलिस अधीक्षक की इस दरियादिली की प्रशंसा करते नजर आए।

शिक्षा विभाग के मिलीभगत से चल रहा फर्जी मार्कशीट बनाने का बड़ा खेल, सूचना के अधिकार (RTI) से हुआ खुलासा, पढ़िए स्पेशल रिपोर्ट -fake marksheets Scem in Education Department

Leave a Comment