बलौदाबाजार ट्रक मालिक संघ ने मंत्री टंकराम वर्मा का किया अभिनंदन
Chhattisgarh Talk/बलौदाबाज़ार: बलौदा बाज़ार विधानसभा का समग्र विकास हो, क्षेत्र में अपराधिक मामलों पर रोक लगायी जाय, ऐसी व्यवस्था बने जिससे सभी लोग उत्तरोत्तर विकास में भागीदार बने यह अवधारणा हमारी सरकार की है। मैं पार्टी का एक छोटा सा कार्यकर्ता हुं जिसे आपके सहयोग और आशिर्वाद से महत्वपूर्ण ज़िम्मेदारी मुख्य्मंत्री ने मुझे सौंपा है उक्त बाते बलौदा बाज़ार ट्रक मालिक संघ द्वारा आयोजित अभिनंदन समारोह में मुख्य आतिथ्य के आसंदी से टंकराम वर्मा केबिनेट मंत्री छत्तीसगढ शासन ने कही टंक राम वर्मा ने कहा मैं एक सामाजिक व्यक्ति हुं सेवा भावना से राजनिति में हुं और जीवन पर्यंत प्रयास करूंगा कि क्षेत्र के विकाश में अपनी महती सहभागिता दूं।
ट्रक मालिक संघ द्वारा बहु प्रतीक्षित मांग ट्रांसपोर्ट नगर के लिए भूमि के चिन्हाकन एवं सर्वे के लिए मंत्री महोदय के प्रति आभार व्यक्त करते हुए निकट भविष्य में शीघ्र ही ट्रांसपोर्ट नगर की स्थापना को अमली जामा पहनाए जाने की मांग रखी ।संघ के द्वारा भाटापारा रिसदा, सकरी एवं लवन बायपास चौक में हाई मास्ट लाइट लगाए जाने, अधूरे बाईपास निर्माण को शीघ्र पूरा करने एवम पूर्ण रूप से रिंग रोड का निर्माण, रिसदा से पूर्व सभी भारी वाहनों को कुकुरदी बायपास में जोड़ने एवं औद्योगिक क्षेत्र होने की वजह से भारी वाहनों के साथ-साथ हजारों निजी वाहनों को फिटनेस परमिट इत्यादि कार्य हेतु शहर के मध्य मुख्य मार्ग पर स्थित आरटीओ कार्यालय में जाने पर आवागमन की असुविधा को देखते हुऐ आरटीओ कार्यालय को शहर के बाहर बनाए जाने की मांग रखी । इसके अलावा स्थानीय ग्रामीण अंचलों के बेरोजगार नवयुवकों द्वारा बैंक से कर्ज लेकर ट्रक, टिप्पर , ट्रिप ट्रेलर इत्यादि ले रखे हैं जिन्हें संयंत्रों में प्रथमिकता से रोजगार के अवसर प्रदान कराने की मांग प्रमुखता से रखी गई। उक्त मांग पर टंकराम वर्मा ने उक्त मांग को पूर्ण कराने का आश्वासन भी दिया।
क्लब ग्राउंड मैदान पर आयोजित अभिनंदन समारोह में कार्यक्रम के अध्यक्षता कर रहे अशोक जैनपूर्व नगर पालिका अध्यक्ष, विशिष्ट अतिथि चित्तावर जायसवाल अध्यक्ष नगर पालिका परिषद बलौदा बाज़ार जुगल भट्टर अध्यक्ष चेंबर ऑफ कामर्स,विजय केशरवानी वरिष्ठ भाजपा नेता, समाजसेवी डाक्टर के के साहू ,सुधीर अग्रवाल सरक्षक बलौदा बाज़ार ट्रक मालिक संघ, अनिल गुप्ता पूर्व सांसद प्रतिनिधि ने भी संबोधित कर बलौदा बाज़ार के विकास पर जोर दिया।
इसके पुर्व कैबिनेट मंत्री टंक राम वर्मा के आगमन पर ट्रक एसोसिएशन के संरक्षक ,अध्यक्ष एवं सभी उपस्थित पदाधिकारियो ने उनका आतिशबाजी के साथ जोशीला स्वागत किया पुष्प गुच्छ एवं गजमाला एवम श्रीफल शाल भेंट कर अभिनंदन किया गया ।
कार्यक्रम के अंत में बलौदा बाजार ट्रक मालिक संघ के अध्यक्ष संजीव कुमार सिंह ने कार्यक्रम के अतिथिगणों को स्मृति चिन्ह भेंट कर आभार प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का संचालन गणेश शंकर साहू ने किया। उक्त अवसर पर अचल के ट्रक मालिक संघ के पदाधिकारी, गणमान्य नागरिक, पत्रकार गण, प्रशासनिक अधिकारी गण उपस्थित रहें।