बलौदाबाजार सरपंच चाकूबाजी! गैतरा सरपंच ICU में भर्ती, आरोपी 3 घंटे में गिरफ्तार

बलौदाबाजार सरपंच चाकूबाजी: गैतरा सरपंच पर चाकू से हमला! सरपंच ICU में भर्ती, आरोपी 3 घंटे में गिरफ्तार (Chhattisgarh Talk)
बलौदाबाजार सरपंच चाकूबाजी: गैतरा सरपंच पर चाकू से हमला! सरपंच ICU में भर्ती, आरोपी 3 घंटे में गिरफ्तार (Chhattisgarh Talk)

बलौदाबाजार जिले के गैतरा गांव में अवैध शराब का विरोध करना सरपंच भागीरथी कुर्रे को पड़ा भारी। युवक ने चाकू से हमला कर दिया। सरपंच ICU में भर्ती, आरोपी 3 घंटे में गिरफ्तार। जानें पूरी घटना और ग्रामीणों की प्रतिक्रिया।


बलौदाबाजार: बलौदाबाजार जिले में एक बार फिर चाकूबाजी की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। इस बार निशाना बनी हैं ग्राम पंचायत गैतरा की सरपंच भागीरथी कुर्रे। अवैध शराब बिक्री का विरोध करना उन्हें इतना महंगा पड़ा कि एक युवक ने सरेआम उन पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल सरपंच फिलहाल बलौदाबाजार के एक निजी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती हैं, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।

बलौदाबाजार सरपंच चाकूबाजी: क्या है पूरा मामला?

घटना बलौदाबाजार सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गैतरा की है। जानकारी के अनुसार, गैतरा की सरपंच भागीरथी कुर्रे ने गांव में अवैध शराब बिक्री का विरोध किया था। इसी को लेकर गांव के ही युवक साहिल उर्फ मोक्ष वर्मा (उम्र 19 वर्ष) से उनका विवाद हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, आरोपी युवक गांव में शराब बेचने का काम करता था। सरपंच के रोकने पर वह बिफर गया और मौके पर ही चाकू निकालकर हमला कर दिया। हमले के बाद गांव में अफरातफरी मच गई। घायल सरपंच को तत्काल जिला मुख्यालय लाया गया, जहां उन्हें एक निजी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती किया गया है।

शराब माफिया के खिलाफ मोर्चा, उल्टा जान पर बन आई

मामले में ग्राम गैतरा के उपसरपंच सुखराम यादव ने सिटी कोतवाली में दर्ज रिपोर्ट में बताया कि 14 जुलाई को दोपहर 1:30 बजे सरपंच भागीरथी कुर्रे के साथ वे गांव के युवक साहिल वर्मा के घर शराब रखने की जानकारी पर समझाइश देने पहुंचे थे। इस पर साहिल ने न सिर्फ गाली-गलौज की, बल्कि जान से मारने की धमकी देते हुए, हाथ में रखे चाकू से सरपंच के पेट पर वार कर दिया। घटना के बाद गांव में हड़कंप मच गया और घायल सरपंच को तत्काल अस्पताल ले जाया गया। प्राथमिक जांच में यह सामने आया है कि साहिल वर्मा लंबे समय से अपने घर पर अवैध रूप से शराब रखता और बेचता था।

बलौदाबाजार सरपंच चाकूबाजी: सरपंच ICU में भर्ती, गांव में आक्रोश

लहूलुहान हालत में भागीरथी कुर्रे को बलौदाबाजार के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल ICU में इलाज चल रहा है और हालत नाजुक बनी हुई है। घटना की खबर पूरे गांव में आग की तरह फैली। देखते ही देखते सैकड़ों ग्रामीण सिटी कोतवाली थाना पहुंच गए और आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी की मांग करने लगे।

बलौदाबाजार सरपंच चाकूबाजी: गैतरा सरपंच पर चाकू से हमला, आरोपी साहिल उर्फ मोक्ष वर्मा 3 घंटे में गिरफ्तार (Chhattisgarh Talk)
बलौदाबाजार सरपंच चाकूबाजी: गैतरा सरपंच पर चाकू से हमला, आरोपी साहिल उर्फ मोक्ष वर्मा 3 घंटे में गिरफ्तार (Chhattisgarh Talk)

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने छत्तीसगढ़ टॉक को बताया कि: “ग्राम गैतरा में सरपंच के साथ चाकूबाजी की गंभीर घटना की सूचना मिलते ही बलौदाबाजार पुलिस की टीम सक्रिय हुई। महज 3 घंटे के भीतर आरोपी साहिल उर्फ मोक्ष वर्मा को उसके गांव से गिरफ्तार कर लिया गया है। प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि आरोपी गांव में अवैध शराब बेचने का प्रयास कर रहा था, जिसका सरपंच ने विरोध किया। इसी रंजिश में आरोपी ने चाकू से हमला किया। आरोपी के खिलाफ गंभीर धाराओं में अपराध दर्ज किया गया है। मामले की बारीकी से जांच की जा रही है और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है। जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस पूरी तरह सतर्क है।”

3 घंटे में गिरफ्तारी, पर सवाल कई

घटना की खबर मिलते ही पुलिस हरकत में आई। बलौदाबाजार के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि वारदात के महज 3 घंटे के भीतर आरोपी साहिल उर्फ मोक्ष वर्मा को ग्राम गैतरा से गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके खिलाफ हत्या के प्रयास और अन्य गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।

बलौदाबाजार सिटी कोतवाली पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए अपराध क्रमांक 679/2025 के तहत भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 296, 351(2), 109 एवं 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी साहिल वर्मा को हिरासत में ले लिया है, और उससे पूछताछ जारी है।

बलौदाबाजार सरपंच चाकूबाजी: शराब नहीं बेचने दिया तो जान से मारने पर उतारू हो गया -ग्रामीण

ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। एक ग्रामीण का कहना था,

“हमारी सरपंच ने जो किया वो हर गांव की महिला को करना चाहिए, लेकिन अब सवाल यह है कि क्या गांव में कानून का डर नहीं बचा?”

एक अन्य ग्रामीण बोले:

“हम कई बार शिकायत कर चुके हैं कि गांव में शराब कोचिए खुलेआम घूमते हैं। लेकिन कार्रवाई नहीं होने से अब वो इतने बेखौफ हो गए हैं कि जनप्रतिनिधि पर भी हमला करने से नहीं चूकते।”

क्या कहती है पुलिस?

सिटी कोतवाली थाना प्रभारी अजय झा ने बताया कि, आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, प्रकरण दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है। गांव में शांति बनी रहे इसके लिए पुलिस बल तैनात किया गया है।


क्या शराब के खिलाफ आवाज उठाना जान जोखिम में डालना है?

सवाल खड़े करती है ये घटना

  • क्या गांव में बढ़ रही अवैध शराब बिक्री प्रशासन की नाकामी को उजागर नहीं करती?

  • क्या एक महिला सरपंच की जान जोखिम में डालने वाले को जल्द ही कठोर सजा मिलेगी?

  • क्या अब गांव की जनता मिलकर ऐसे अपराधियों के खिलाफ एकजुट हो पाएगी?

फिलहाल क्या स्थिति है?

घायल सरपंच भागीरथी कुर्रे का इलाज जारी है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और पूरे मामले की जांच जारी है। गांव में तनाव की स्थिति को देखते हुए पुलिस बल तैनात किया गया है।


📢 आपके पास भी कोई जानकारी या शिकायत है?

संपर्क करें: chhattisgarhtalk@gmail.com | 9111755172


व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े- Join Now

  • विज्ञापन के लिए संपर्क करे: 9111755172

-टीम छत्तीसगढ़ टॉक न्यूज़ (Chhattisgarh Talk News)

ट्रैफिक पुलिस बनी वसूली एजेंसी: टोकन दिखाओ, चालान से बचो! जानिए इस गुप्त वसूली खेल की सच्चाई!

Exclusive News: टोकन सिस्टम अवैध वसूली की खबर के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप! एक्शन में बलौदाबाजार कप्तान (SP), लेकिन क्या बच निकलेंगे बड़े खिलाड़ी?


आप किस जेनरेशन का हिस्सा हैं? जानिए हर पीढ़ी की विशेषताएँ और योगदान

छत्तीसगढ़ टॉक की खबर का बड़ा असर: कलेक्टर ने बनाई जांच समिति, जल संकट से जूझते ग्रामीणों की आवाज बनी छत्तीसगढ़ टॉक!

error: Content is protected !!