Chhattisgarh Talk / Balodabazar News / lightning strike : छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में बदले मौसम के चलते तेज बिजली की चमक के साथ भारी बारिश भी हो रही है। भारी बारिश को लेकर मौसम विभाग ने पहले ही एलर्ट जारी कर दिया था। इसी बीच कसडोल विकासखंड के कसौंदी गाँव में पेड़ के नीचे ग्रामीणों को आकाशीय बिजली ने अपनी चपेट में ले लिया है जिसमें ईलाज के दौरान एक की मौत की खबर है वही पांच घायलों का ईलाज कसडोल सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मे किया जा रहा है।
पुलिस ने दिखाई तत्परता और मानवता
Balodabazar News lightning strike पुलिस बल को अकारण विवादास्पद स्थिति का सामना करना पड़ता है। कई बार अकारण ही लोगों द्वारा पुलिस के कार्य को संदेह की नजर से देखते हुए एक प्रकार से पुलिस को कोसा जाता है। अधिकांश लोगों की धारणा पुलिस के प्रति नकारात्मक सी बन सी गई है, लेकिन लोग यह नहीं समझते की पुलिस सातों दिन एवं 24 घंटे लोगों की सेवा में लगी रहती है।
Balodabazar News lightning strike : बलौदाबाजार में पेड़ के नीचे बैठे 6 लोगों के ऊपर गिरा आकाशीय बिजली
Balodabazar News lightning strike पुलिस दिन में कानून व्यवस्था और सुरक्षा प्रबंध बनाए रखने में व्यस्त रहती है, और रात होते ही आमजनों के घर, दुकान, संपत्ति आदि रक्षा करने हेतु गस्त में लग जाती है। जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा सड़क में बने डिवाइडर में सड़क दुर्घटनाओं की संभावनाओं को कम करने एवं वाहन चालकों की सहायता के लिए रेडियम पट्टिका लगाया जा रहा हैं।
Balodabazar News lightning strike साथ ही कई मौके पर मानसिक रूप से विक्षिप्त लोगों के परिवार जनों का पता तलाश कर उन्हें उनके परिवार से मिलाया जा रहा है। पुलिस के जवानों द्वारा जिले के हॉस्पिटल में भर्ती मरीजों के लिए रक्तदान जैसे परोपकारी कार्य कर मरीज के जीवन रक्षा में भी लगातार सहयोग किया जा रहा है। कई मौके पर पुलिस द्वारा कई अच्छे एवं प्रशासनिक कार्य किये जाते हैं, जो कई बार सामने नहीं आ पाते।
Balodabazar News lightning strike ऐसा ही एक प्रशंसनीय एवं मानवतापूर्ण कार्य आज चौकी सोनाखान पुलिस द्वारा किया गया है सोनाखान क्षेत्र के गांव कसौंदी में कुछ लोग पेड़ के नीचे बैठे हुए थे। खराब मौसम को देखते हुए ग्राम के अन्य लोगों द्वारा इन्हें पेड़ से तत्काल हट जाने के लिए सूचित भी किया गया, लेकिन वह लोग नहीं माने तथा पेड़ के नीचे ही बैठे रहे।
Balodabazar News lightning strike इसी बीच घटना की सूचना पाकर पुलिस चौकी सोनाखान से प्रभारी सहायक उप निरीक्षक राजेंद्र पाटील, प्रधान रक्षक संतोष टंडन एवं आरक्षक तिलक सिदार का पुलिस बल तत्काल ग्राम कसौंदी मौके पर पहुंचे। उस वक्त सभी घायल पेड़ के नीचे ही अचेत अवस्था में पड़े हुए थे। यहां पर सबसे महत्वपूर्ण यह था कि सभी घायलों को तत्काल समुचित इलाज हेतु अस्पताल पहुंचाया जाए।
Balodabazar News lightning strike अचानक मौसम खराब हुआ और जिस पेड़ के नीचे यह लोग बैठे थे उसी पेड़ पर आकाशीय बिजली गिर गया, जिसकी चपेट में आने से मौके पर ही 06 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में 01. रामायण ठाकुर पिता पंचराम ठाकुर उम्र 36 वर्ष 02. बसंत साहू पिता सत्यनारायण साहू उम्र 26 वर्ष 03. जगसाय साहू पिता रामलाल साहू उम्र 46 वर्ष 04. धनऊ पिता मालिक राम साहू उम्र 58 वर्ष 05. दुखू कोंध पिता भारत कोंध उम्र 45 वर्ष 06. निर्मल साहू पिता नंद कुमार साहू उम्र 12 वर्ष सभी निवासी ग्राम कसौंदी शामिल है।
Balodabazar News lightning strike स्थिति को भांपकर पुलिस टीम द्वारा तत्काल एक प्रायवेट वाहन की व्यवस्था किया गया एवं सभी घायलों को ग्रामवासियों की सहायता से उठाकर वाहन में बैठाकर तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कसडोल पहुंचाया गया है। सांथ ही पुलिस टीम द्वारा फोन के माध्यम से अस्पताल में आकाशीय बिजली गिरने से हुए घायलों की सूचना भी पहले ही दे दी गई, जिससे घायलों के अस्पताल पहुंचते ही इन सभी का इलाज तुरंत प्रारंभ किया जा सके। निश्चित ही चौकी सोनाखान पुलिस द्वारा बहुत ही प्रशंसनीय कार्य किया गया है। घायलों की मदद करना एवं उन्हें उचित इलाज पहुंचानें मे सहायता करना एक परोपकारी कार्य है