Cg Talk Logo
Search
Close this search box.

Balodabazar News: प्रशासन एवं कोतवाली के पास वाहनों को रखने जगह की कमी सड़क पर खड़े कर रहे जप्त वाहन दुर्घटना की बढ़ी आशंका

Balodabazar News: प्रशासन एवं कोतवाली के पास वाहनों को रखने जगह की कमी सड़क पर खड़े कर रहे जप्त वाहन दुर्घटना की बढ़ी आशंका
Balodabazar News: प्रशासन एवं कोतवाली के पास वाहनों को रखने जगह की कमी सड़क पर खड़े कर रहे जप्त वाहन दुर्घटना की बढ़ी आशंका

Balodabazar News: बलौदाबाजार-भाटापारा जिला मुख्यालय में शासकीय जमीनों में लगातार अवैध कब्जे से अब नौबत ऐसी आ गयी कि प्रशासन वाहनों पर कार्यवाही के बाद सड़क पर खड़े करने मजबूर दिखाई दे रही है। आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद बलौदा बाजार जिला प्रशासन लगातार अवैध खनन और परिवहन पर कार्रवाई कर रहा है। कार्रवाई के बाद ट्रक, हाईवा और ट्रैक्टर को कोतवाली थाना के सामने सड़क पर खड़े किया जा रहा है। इससे न सिर्फ आवागमन में समस्या होनी शुरू हो गई है, बल्कि यहां हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी हुई है।

इसे भी पढ़े- भारत की पहली लिथियम खदान छत्तीसगढ़ के कोरबा में खुलेगी, यहां मिला लिथियम का भंडार, जानिए खदान से क्या होगा फायदा?

Balodabazar News: बीते दिनों राजस्व विभाग की टीम ने ऐसी ही कार्रवाई कर थाने के सामने हाईवा खड़े करा दी है, जिससे अब आवागमन में परेशानी उठानी पड़ रही है। आपको यह भी बता दे कि कुछ माह पहले खनिज विभाग की कार्यवाही के बाद कलेक्टर परिसर में खडी़ ट्क को उसका मालिक बगैर बताये ले गया था, जिससे प्रशासन की काफी फजीहत भी हुई थी जिसे पुलिस ने वापस लाया था जिसके बाद अब कोतवाली के सामने ट्क खडी किया जा रहा है। ताकि ट्क गायब न हो पर इससे दुर्घटना की आशंका बढ़ गई है।

Balodabazar News: मामले में बलौदाबाजार कोतवाली थाना प्रभारी अजय झा ने बताया कि तहसीलदार बलौदा बाजार ने अवैध रेत पर कार्रवाई कर ट्रक खड़े किए हैं, थाने में जगह नहीं होने के कारण सड़क पर हाईवा खड़े किया गया है।

 

Leave a Comment


Screenshot 2023 0924 140800

Chhattisgarh Election 2023 : घोटाले बाज वर्तमान कांग्रेस सरकार की पीएससी घोटाला बेरोजगारो के साथ बहुत बड़ा छलावा है साथ ही शराब घोटाला, कोयला घोटाला में वर्तमान कांग्रेस सरकार को पीएचडी की महारत हासिल है – गौरीशंकर अग्रवाल