Chhattisgarh Talk BalodaBazar News : बलौदाबाजार भाटापारा जिले में जैसे-जैसे चुने माहौल नजदीक आ रही है उसे लिहाजा लगातार अवैध शराब का कारोबार जिले में दिखाई दे रहा है हाल ही में जिले में आबकारी के द्वारा पुलिस विभाग के द्वारा तथा उड़नदस्ता के द्वारा भी शराब माफियाओं पर कार्यवाही की गई मगर फिर भी ग्रामीण अंचलों से लगातार शिकवा शिकायत आवेदन उच्च अधिकारियों को मिल रहे हैं जिसमें आज ग्राम पंचायत दशरमा के सैकड़ो की तादाद में लोगों ने भीम क्रांतिवीर संगठन के तत्वाधान में संयुक्त रूप से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह को,आबकारी विभाग को ज्ञापन सौंपें जिसमें उन्होंने दशरमा में हो रहे अवैध कारोबार शराब की, कच्ची माल शराब तथा मध्य प्रदेश निर्मित शराब उसके साथ-साथ जुवा सट्टे की अवैध कारोबार एवं इस तरह के अवैध व्यापार को बंद करने हेतु आवेदन दिए जिसमें गांव पर ही कुछ लोगों का नाम शामिल भी है तथा बाईपास सकरी में भी हो रहे अवैध शराब के कारोबार को रोकथाम करने की बात भी ग्रामीण ने कही जिसमें मुख्य रूप से ग्राम पंचायत दशरमा के सरपंच,उपसरपंच,भीम क्रांतिवीर के समस्त पदाधिकारी के साथ संयुक्त रूप से सैकड़ो की तादाद में ग्रामीणों ने आवेदन दिए।
आज आवेदन प्राप्त हुआ है तत्काल इस पर कार्यवाही की जाएगी– अभिषेक सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक