money game for promotion : लेनदेन कर संशोधन करवाने वाले शिक्षकों पर गिरी गाज Amendment order canceled – Read the full action news BalodaBazar

Public Service Guarantee Act: बलौदाबाजार जिले में विभागों का जेबी वीटो बनकर रह गया है लोक सेवा गारंटी अधिनियम
Public Service Guarantee Act: बलौदाबाजार जिले में विभागों का जेबी वीटो बनकर रह गया है लोक सेवा गारंटी अधिनियम

राज्य सरकार द्वारा यह संदेश देने की कोशिश कि गई है कि सिफारिश और धन-बल के बदौलत गैरकानूनी तरीके से अपनी पदस्थापना चाहे हुए स्थान पर नहीं करा सकते हैं। जिले के 317 शिक्षक प्रमोट किए गए इन सभी की काउंसिलिंग की गई। पढ़िए पूरी खबर…..

Chhattisgarh Talk News Baloda Bazar : Chhattisgarh छत्तीसगढ़ के विद्यालय शिक्षा विभाग में प्रमोशन के आदेश पर पैसों का लेनदेन और भ्रष्टाचार कर Amendment ( संशोधन) किए जाने के मामला सामने आया जिसमे छत्तीसगढ़ शासन ने विद्यालय (School) शिक्षा विभाग के अपर सचिव ने बीते 1 अगस्त को विद्यालय शिक्षा विभाग (Chhattisgarh Education Department) के 10 कर्मचारी के निलंबन का आदेश जारी किया था। जिस पर शिक्षकों ने अपनी मनपसंद जगह पर पोस्टिंग पाई और अब शासन ने उन्हें One Sided अग्रीमेंट देकर कैंसल कर दिया है। साथ ही छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा यह संदेश देने की कोशिश कि गई है कि सिफारिश और धन-बल के बदौलत गैरकानूनी तरीके से अपनी पोस्टिंग Posting अपने मन पसंद जगह पे अब स्थान पर नहीं करा सकते हैं। बलौदाबाजार जिले के 317 शिक्षक प्रमोट किए गए इन सभी शिक्षको की counseling की गई जिसमे 139 को कथित alleged रूप से लेन-देन कर मनचाहे स्कूल में पोस्टिंग दे दी गई वही 178 शिक्षकों को उनकी मर्जी के बिना जरूरी मानकर स्कूलों में पोस्टिंग कर दिया गया


अग्रीमेंट Amendment से कई स्कूलों को नहीं मिल पाए टीचर

स्कूलों में पोस्टिंग देने के बजाय अग्रीमेंट कर आदेश जारी किया। जिले में 2 स्कूल शिक्षक के बिना खाली हैं, जिसमे से राजादेवरी के Government School शासकीय स्कूल के लिए छत्तीसगढ़ शासन ने पोस्टिंग की थी लेकिन जिस शिक्षक की पोस्टिंग हुई थी उसने पोस्टिंग Posting ऑडर को पुननिरक्षित करवाकर मनचाही स्कूल पर पोस्टिंग करावा ली बलौदाबाजार जिले की बात करे तो जिले में अभी भी 57 विद्यालय ऐसे हैं जहां पर एकमात्र शिक्षक के भरोसे कक्षा तीसरी से पाचवी तक की कक्षाएं चलाई जा रही हैं, जिसमे से लगभग 12 विधालय में पोस्टिंग आर्डर को अपने हिसाब से संशोधित करा लिया बलौदाबाजार जिले के उन सभी शिक्षकों पर गाज गिरी साथ ही झटके भी लगी, जो सम्मिलित पर माननीयों Honorables के पर्सनल असिस्टेंट के रूप में काम कर रहे थे और अलग-अलग दफ्तरों में अटैच थे।

राज्य सरकार ने रद्द किया प्रमोशन और ट्रांसफर ऑडर

राज्य स्कूल शिक्षा विभाग के अवर सचिव के आदेश के बाद जिला शिक्षा अधिकारी District Education Officer ने गैरकानूनी तरीके से पोस्टिंग कराने वाले भाटापारा Bhatapara विकासखंड के 12, बलौदाबाजार Balodabazar विकासखंड के 11, सिमगा Simga विकासखंड के 10, कसडोल Kasdol विकासखंड में 77, पलारी palari विकासखंड के 28 Baloda Bazar District बलौदाबाजार जिले के कुल 139 शिक्षकों को नोटिस जारी कर दिया है कि 10 दिनो में ज्वाइनिंग नहीं करने पर प्रमोशन रद्द हो जाएगा। आपको बता दें कि ऐसे स्कूल से अपना नाम हटवाकर दूसरी जगह पोस्टिंग करवा लिया गया जहां एक भी शिक्षक ही नहीं था। गनीमत रही कि सिमगा ब्लाक के परसवानी में प्रमोशन के बाद शिक्षक मिल गया। यह स्कूल भी शिक्षक विहीन था। जिले का राजादेवरी शासकीय स्कूल जो सालों से शिक्षक विहीन है। शिक्षकों के प्रमोशन के बाद पोस्टिंग के लिए जो गाइडलाइन जारी की गई थी, उसमें शिक्षक विहीन और एकल शिक्षकीय स्कूल पहली प्राथमिकता में थे।

Latest News

6 बिंदुओं के तहत करना था पदस्थापना (The posting was to be done under 6 points)

1. पदोन्नति पश्चात पदांकन ओपन काउंसिलिंग के माध्यम से ही किया जाये ( After promotion, the designation should be done through open counseling only. )

2. सर्वप्रथम शिक्षक निहीन शाला में पदांकन किया जाये ( First of all, enrollment should be done in teacherless schools.)

3. द्वितीय क्रम में शिक्षक विहीन शालाओं में पदांकन पूर्ण होने पर एकल शिक्षकीय शालाओं में पदांकन किया जाये ( In the second order, after completion of designation in teacherless schools, designation should be done in single teacher schools. )

4. तीसरे क्रम में दोनों श्रेणियों में रिक्तया भरे जाने के उपरांत शालाओं में दर्ज संख्या के अनुपात में ज्यादा आवश्यकता वाली शालाओं में पदांकन किया जाये (Thirdly, after filling the vacancies in both the categories, designation should be made in the schools with greater need in proportion to the numbers registered in the schools.)

5. अंतिम क्रम में अन्य स्थानों पर पदांकन किया जाये (In the last order, designation should be done at other places.)

6. यथा संभव महिला / दिव्यांग / गंभीर बीमारी से पीडित शिक्षकों को आवागमन की दृष्टि से सुविधा वाले स्थानों में पद रिक्तता के आधार पर पदाकन में प्रथमिकता के आधार पर पदांकन किया जाये।

 

Non teaching work : गैर शिक्षण कार्य में अटैच शिक्षकों को तत्काल मूल संस्था में रिलीव करें- चंदन कुमार कलेक्टर

कलेक्टर चंदन कुमार ( Collector Chandan Kumar) ने समय समीक्षा के बैठक के दौरान जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए थे कि गैर शिक्षण कार्य में संलग्न शिक्षकों को तत्काल मूल संस्था के लिए रिलीव करें।

Read News

बलौदाबाजार कलेक्टर के इस फरमान ने शिक्षकों की नींद उड़ा दी। जिले में 200 से ज्यादा शिक्षक माननीयों के PA, राजस्व और शिक्षा विभाग के ही दफ्तरों में अटैच थे और 10 से 5 बजे तक बाबूगिरी करते थे। सप्ताह में 2 दिन की छुट्टी भी मिल रही थी। कलेक्टर ने सभी विभाग प्रमुखों को आदेश जारी किया है कि वे गैर शिक्षकीय कार्य में संलग्न शिक्षकों को तत्काल मूल संस्था के लिए रिलीव करें। वही कलेक्टर के आदेश के बाद जिला शिक्षा अधिकारी ने सभी विकासखण्ड शिक्षा अधिकारियों से ऐसे शिक्षकों की सूची बनाकर 3 दिनों के भीतर अपनी मूल संस्था में ज्वाइनिंग का आदेश जारी कर दिया है। Read Now

 

Breking News

Raipur