Cg Talk Logo
Search
Close this search box.

Balodabazar Crime: युवक-युवती की फांसी में फंदे पर लटकी मिली लाश, हत्या या आत्महत्या? पुलिस कर रही जांच

Balodabazar Crime: युवक-युवती की फांसी में फंदे पर लटकी मिली लाश, हत्या या आत्महत्या? पुलिस कर रही जांच
Balodabazar Crime: युवक-युवती की फांसी में फंदे पर लटकी मिली लाश, हत्या या आत्महत्या? पुलिस कर रही जांच

Balodabazar Crime: युवक-युवती की फांसी में फंदे पर लटकी मिली लाश, हत्या या आत्महत्या? पुलिस कर रही जांच

छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में एक युवक-युवती की मिली लास, बताया जा रहा है कि दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था।

Balodabazar Crime: बलौदाबाजार जिला मुख्यालय क्षेत्र के ज्ञान दीप उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के बिल्डिंग के पीछे में कमरे में आज बुधवार की सुबह युवक-युवती शव मिला है। जिसमे दोनो फांसी से लटके मीले, आपको बता दे युवती की लास कुर्शी पर बैठी मिली, तो वही युवक के फंदे से लगी जमीन छूती शव मिली। घटना की सूचना मिलने पर बलौदाबाजार सिटी कोतवाली पुलिस जांच में जुट गई है। फिरहाल दोनो के बॉडी को जिला अस्पताल पीएम करने लेजाया गया हैं, जिस प्रकार लाश दिखा उससे इस मामले में आस पास के लोगो ने हत्या की आशंका जताई है।

इसे भी पढ़े- छत्तीसगढ़ की 10 सीटों पर खिले कमल के फूल, कोरबा की भाभी के हाथ ने तोड़ दीये कमल, जानिए कहा कितने वोटों से जीते प्रत्याशी?

कौन था युवक युवती?

Balodabazar Crime: मिली जानकारी अनुसार बता दे कि बलौदाबाजार नया बस स्टैंड के पीछे ज्ञान दीप उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के बिल्डिंग के पीछे रूम में पिछले 6 माह से रहा करती थीं। युवती का नाम प्रमिला साहू जो शासकीय कन्या शाला स्कूल में 12वी कक्षा में पढ़ा करती थी, मृतक युवती अपने पूरे परिवार के साथ ही रहती थी, युवती की माँ ने बताया कि उनका मूल गांव कंजी हैं, युवती का पूरा परिवार भरसेली गांव स्थित दुर्गा मंदिर में चौकीदारी का काम करते हैं। वही मृतक युवक का नाम हमेश निषाद उम्र 20 साल बताया जा रहा, जो बलौदाबाजार जिले के ग्राम कुकूरदी का रहने वाला था

इसे भी पढ़े- कांकेर लोकसभा सीट पर रिकाउंटिंग करने की मांग, मच रहा बवाल, डाक मतपत्र में कांग्रेस की जीत तो EVM में बीजेपी

मृतक युवती की माँ क्या बोली?

Balodabazar Crime: युवती की माँ ने बताया कि आज सुबह 9 बजे सभी घर वाले काम करने दुर्गा मंदिर में चौकीदारी का काम करने निकल गए थे, और प्रमिला साहू घर पर अकेली थी, जब हम खाना खाने घर आये तो दरवाजा नही खोला गया, फिर हमलोगों के द्वारा छत से सीडी लगाकर नीचे उतरे तो देखा कि मेरी गुड़िया और अंजान लड़का मृत अवस्था मे मिला, साथ मे एक बड़ा था हथियार टेबल में रखा मिला जो हमारे घर का नही था। जिसके बाद पुलिस को हमने सूचना दी।

Balodabazar Crime: फिलहाल सिटी कोतवाली पुलिस मर्ग पंचनामा कायम कर जांच कार्यवाही की जा रही है। पुलिस की जांच के बाद ही खुलासा हो पायेगा हत्या हैं या आत्महत्या??

रायपुर लोकसभा चुनाव रिजल्ट 2024: बृजमोहन अग्रवाल ने दर्ज की जीत, विकास उपाध्याय को किया लीत – LOK SABHA ELECTION RESULTS 2024

Leave a Comment