बलौदाबाजार में 2 साल में उखड़ी प्रधानमंत्री ग्राम सड़क, पुलिया टूटी और बड़े-बड़े गड्ढे

बलौदाबाजार की प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना सवालों के घेरे में? 2 साल में उखड़ी सड़क, पुलिया टूटी और बड़े-बड़े गड्ढे, ग्रामीणों में आक्रोश (Chhattisgarh Talk)
बलौदाबाजार की प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना सवालों के घेरे में? 2 साल में उखड़ी सड़क, पुलिया टूटी और बड़े-बड़े गड्ढे, ग्रामीणों में आक्रोश (Chhattisgarh Talk)

पलारी के बोईरडीह गांव को जोड़ने वाली प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की सड़क दो साल में ही जर्जर, पुलिया टूटी, बड़े-बड़े गड्ढे। ग्रामीणों ने की मरम्मत की मांग।


राजेश्वर गिरी, बलौदाबाजार/पलारी: प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत बलौदाबाजार जिले में बनी ओड़ान–बलौदी मार्ग की हालत 2 साल के भीतर ही खस्ताहाल हो गई है। ग्राम बोईरडीह को बलौदी से जोड़ने वाली यह सड़क बारिश के पहले ही दबाव में टूटने लगी है। हाल ही में हुई सामान्य बारिश ने इस सड़क की गुणवत्ता की पोल खोल दी है। पानी के बहाव को नहीं झेल पाने की वजह से एक पुलिया पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, जबकि मुख्य मार्ग पर बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं।

बरसात से पहले ही सड़क टूटी, ग्रामीणों की चिंता बढ़ी

क्षेत्रवासियों ने बताया कि मामूली बारिश के बाद ही पुलिया क्षतिग्रस्त हो गई और प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की ओड़ान–बलौदी सड़क के कई हिस्सों में दरारें व गड्ढे बन गए हैं। सबसे अधिक समस्या बोईरडीह मोड़ के पास बनी पुलिया को लेकर है, जहां तेज बहाव से मिट्टी धंस गई और कंक्रीट के ढांचे टूट गए। ग्रामीणों ने स्थानीय संसाधनों से मार्ग को अस्थाई रूप से सुरक्षित करने की कोशिश करते हुए सड़क पर कटीली झाड़ियां डाल दी हैं ताकि वाहन चालकों को खतरे का संकेत मिल सके।

रात में सफर बना जोखिम भरा, दुर्घटनाओं की आशंका

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की ओड़ान–बलौदी मार्ग से रात्रिकालीन यात्रा करना बेहद खतरनाक हो गया है। स्थानीय लोग बताते हैं कि कई बार रात में झाड़ियां नजर नहीं आतीं, जिससे अनहोनी की आशंका बनी रहती है। ग्रामीणों का कहना है कि यदि समय रहते सुधार कार्य नहीं हुआ, तो किसी बड़ी दुर्घटना की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता।

2 साल में ही जवाब दे गई सड़क, निर्माण की गुणवत्ता पर उठे सवाल

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की ओड़ान–बलौदी सड़क का निर्माण करीब 2 वर्ष पूर्व ही प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत कराया गया था। लेकिन इतनी जल्दी सड़क का उखड़ना निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर सवाल खड़े करता है। ग्रामीणों का आरोप है कि सड़क निर्माण के दौरान घटिया सामग्री और मानकों की अनदेखी की गई, जिसका नतीजा अब देखने को मिल रहा है।

पुलिया के अलावा कई जगह सड़क भी बैठ गई, पेचवर्क जरूरी

पुलिया ही नहीं, बलौदी मार्ग के कई हिस्सों में सड़क की सतह भी बैठ गई है। खासकर मोड़ और ढलानों पर डामर उखड़ चुका है और वहां पेचवर्क की सख्त जरूरत है। ग्रामीणों का कहना है कि अगर विभाग समय रहते मरम्मत नहीं करता, तो यह पूरा मार्ग अवरुद्ध हो सकता है।

ग्रामीणों की मांग – जल्द हो मरम्मत

ग्रामीणों ने निर्माण एजेंसी और संबंधित विभाग से मांग की है कि इस मार्ग की तत्काल जांच कराकर जिम्मेदार ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की जाए और सड़क की मरम्मत जल्द से जल्द शुरू हो, ताकि आवागमन सुगम और सुरक्षित हो सके।


📢 आपके पास भी कोई जानकारी या शिकायत है?

संपर्क करें: chhattisgarhtalk@gmail.com | 9111755172


व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े- Join Now

  • विज्ञापन के लिए संपर्क करे: 9111755172

-टीम छत्तीसगढ़ टॉक न्यूज़ (Chhattisgarh Talk News)

छत्तीसगढ़ टॉक की रिपोर्टिंग फिर सच, ऑनलाइन सट्टेबाजी रैकेट का खुलासा, करोड़ों का ट्रांजेक्शन, आरोपी हाईटेक

महिला प्रधानपाठिका निलंबित: Chhattisgarh Talk की खबर का असर

छत्तीसगढ़ टॉक डॉट कॉम की खबर का असर: Indian Oil ने पीड़ित को दिया 20 लाख रुपय का चेक, Chhattisgarh Talk को किया धन्यवाद, जानिए मामला

छत्तीसगढ़ टॉक की खबर का बड़ा असर: कलेक्टर ने बनाई जांच समिति, जल संकट से जूझते ग्रामीणों की आवाज बनी छत्तीसगढ़ टॉक!

Chhattisgarh Talk की खबर का असर: तहसीलदार कुणाल सेवईया निलंबित, किसान आत्महत्या प्रयास मामले में बड़ा एक्शन!

छापा और जांच के नाम पर अवैध वसूली?? खाद्य सुरक्षा की उड़नदस्ता टीम की कार्रवाई पर उठ रहे सवाल, chhattisgarhtalk.com ने किया ये पड़ताल, -Investigation Exclusive Story

ट्रैफिक पुलिस बनी वसूली एजेंसी: टोकन दिखाओ, चालान से बचो! जानिए इस गुप्त वसूली खेल की सच्चाई!

Exclusive News: टोकन सिस्टम अवैध वसूली की खबर के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप! एक्शन में बलौदाबाजार कप्तान (SP), लेकिन क्या बच निकलेंगे बड़े खिलाड़ी?


आप किस जेनरेशन का हिस्सा हैं? जानिए हर पीढ़ी की विशेषताएँ और योगदान

छत्तीसगढ़ टॉक की खबर का बड़ा असर: कलेक्टर ने बनाई जांच समिति, जल संकट से जूझते ग्रामीणों की आवाज बनी छत्तीसगढ़ टॉक!


error: Content is protected !!