BalodaBazar में गूंजा नंद घर आनंद भयो जय कन्हैया लाल की, महावीर देव मंदिर में मनाई गई संगीतमय जन्माष्टमी

Chhattisgarh Talk News बलौदाबाजार : नगर के हृदय स्थल बजरंग चौक स्थित श्री महावीर देव मंदिर में भव्य कार्यक्रम कर मनाई गई श्री कृष्ण जन्माष्टमी | मंदिर परिसर में मंदिर के सर्वराकार प. अशोक तिवारी श्रीमती कमला देवी एवं उनके पुत्र अभिषेक तिवारी द्वारा श्रीकृष्ण लीला कथा भजन का आयोजन किया गया था जिसकी प्रस्तुति नगर की ही उभरती युवा कथा वाचक कु. भक्ति द्विवेदी पुत्री मनीष द्विवेदी ने की | उनके सुंदर प्रस्तुति पर श्रोता मुग्ध होकर श्री भागवत कथा का भजन के साथ आनंद उठाते रहे एवं रात्रि 12 बजे श्री कृष्ण जन्म पर झांकी स्तुति आरती मटकी फोड़ प्रसाद वितरण के साथ भक्तिमय कार्यक्रम का समापन हुआ | कार्यक्रम में लगातार श्रद्धालुओं का ताँता लगा रहा सभी ने बालिका द्वारा मनमोहक प्रस्तुति एवं खटियापाटी से आए संगीतकारों एवं गायक लोकनाथ पटेल की खुले मन से प्रशंसा की | बड़ी संख्या में उपस्थित बच्चों महिलाओं एवं पुरूष श्रद्धालुओं ने कथा श्रवण, भजन नृत्य एवं श्रीकृष्ण की बाल लीलाओँ का आनंद उठाया!

गुरुवार को बलौदाबाजार शहर के विभिन्न मंदिरों में भगवान कृष्ण के प्रगटोत्सव का त्यौहार धूमधाम से मनाया गया। शहर में दिनभर राधे-कृष्ण की गूंज रही। जन्माष्टमी के इस पावन पर्व पर मंदिरों के साथ-साथ घरों में भी झांकियां सजाई गई थीं।

मच गया शोर सारी नगरी में, नंद के आनंद भयो जय कन्हैया लाल की जैसे गीतों पर युवा थिकरते रहे। चौक-चौराहों साहित कॉलोनियों में मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। श्रद्धालुओं ने बालगोपाल के स्वागत की तैयारी पहले ही कर रखी थी। मंदिर से लेकर घरों में भी लड्डू गोपाल को सजाया गया था। महिलाएं बाजार से बाल गोपाल की मूर्ति तथा उनके कपड़ों से लेकर माखन मिश्री और मटकी से लेकर झूले खरीदते दिखे। इसके साथ ही कमल कॉलोनी, कृष्णा कॉलोनी, वैष्णव कॉलोनी, राधा विहार कॉलोनी, कृष्णायान कॉलोनी, अंबुजा कॉलोनी में भी विभिन्न मण्डलों द्वारा भजन प्रस्तुति दी गई।

पिरामिड बनाकर 30-40 फीट ऊंचाई पर बंधी दही हांडी फोड़ी भी हुआ