Baloda Bazar Ram Navami: श्री महावीर देव मंदिर में की गई रामलला की भव्य आरती एवं भजन

Baloda Bazar Ram Navami: श्री महावीर देव मंदिर में की गई रामलला की भव्य आरती एवं भजन
Baloda Bazar Ram Navami: श्री महावीर देव मंदिर में की गई रामलला की भव्य आरती एवं भजन

Baloda Bazar Ram Navami: श्री महावीर देव मंदिर में की गई रामलला की भव्य आरती एवं भजन

बलौदाबाजार-भाटापारा: नगर के हृदय स्थल स्थित श्री महावीर देव मंदिर बजरंग चौक में राम नवमी पर प्रभु श्री राम के जन्म समय दोपहर 12 बजे भव्य आरती का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में भक्तजन महिला पुरूष बच्चे एवं विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्त्ता सम्मिलित हुए।

Baloda Bazar Ram Navami: इसके पश्चात् संगीतमय भजन की प्रस्तुति राजेश साहू, मिथिलेश पद्मवार, लखन जायसवाल, विनय गुप्ता एवं अन्य साथियों एवं बच्चों के द्वारा की गई जिसका श्रोताओं ने आनंद उठाया हनुमान चालीसा एवं प्रसाद वितरण के पश्चात् मध्यान्न आरती का कार्यक्रम संपन्न हुआ राम नवमी के अवसर पर प्रातः से ही मंदिरों में भक्तों का ताँता लगा हुआ है।

Baloda Bazar Ram Navami: नगर का पूरा माहौल भक्तिमय हो गया है गांव गांव में आज सर्व हिन्दू समाज के साथ मिलकर विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल मातृशक्ति दुर्गावाहिनी के सदस्यों द्वारा शोभायात्रा भजन कीर्तन आरती प्रसाद वितरण के कार्यक्रम किए जा रहे हैं।

प्लेसमेंट एंजेसी नौकरी देने के नाम दे रहे युवाओं धोखा! नुवोको सीमेंट प्लांट (Nuvoco Cement Plant) द्वारा संचालित प्लेसमेंट का पूरा मामला

बीज से तेल, जड़ से दवाएं, नाम है ‘ड्रम स्टिक’- 90 मल्टी विटामिन और 45 एंटी ऑक्सीडेंट सहित कई औषधिय तत्व | Baloda Bazar Bhatapara News