Baloda Bazar News: भुमि नामांतरण, फौती, पट्टा नवीनीकरण शिविर में लोगों ने दिखाया उत्साह 50 से अधिक आवेदन आये

Baloda Bazar News: भुमि नामांतरण, फौती, पट्टा नवीनीकरण शिविर में लोगों ने दिखाया उत्साह 50 से अधिक आवेदन आये
Baloda Bazar News: भुमि नामांतरण, फौती, पट्टा नवीनीकरण शिविर में लोगों ने दिखाया उत्साह 50 से अधिक आवेदन आये

राज्य शासन के आदेश उपरांत भुमि नामांतरण, फौती संबंधी मामलों का जल्द निराकरण एवं जनता को राहत देने कलेक्टर चंदन कुमार के निर्देश पर प्रशिक्षु आईएएस नम्रता चौबे के नेतृत्व में राजस्व अमले ने बलौदाबाजार के पुरानी बस्ती में शिविर लगाया जिसमें लोगों ने बड़े ही उत्साह पूर्वक भाग लिया और शिविर में 50 आवेदन आये।

Baloda Bazar News: भुमि नामांतरण, फौती, पट्टा नवीनीकरण शिविर में लोगों ने दिखाया उत्साह 50 से अधिक आवेदन आये
Baloda Bazar News: भुमि नामांतरण, फौती, पट्टा नवीनीकरण शिविर में लोगों ने दिखाया उत्साह 50 से अधिक आवेदन आये

प्रशिक्षु आईएएस नम्रता चौबे ने बताया कि शिविर का उद्देश्य लोगों को जागरूक करना था ताकि नागरिक फौती नामांतरण कराकर शासन की जनहितकारी योजनाओं का लाभ उठा सके लोगों की शिकायत रहती है कि योजना का लाभ नहीं मिल रहा है जिसको देखते हुए काफी वर्षों से किसी कारणवश लोगों ने फौती, नामांतरण, भुमि व्यवस्थापन, भुमि पट्टा नवीनीकरण को लेकर शिविर का आयोजन किया गया था जिसमें लोगों ने बड़े ही उत्साह से भाग लिया जिसमें फौती के 31, भूमि स्वामी 0 2, नवीनीकरण 04, भूमि व्यवस्थापन 06 , एवं 07 अन्य आवेदन प्राप्त हुए है। जिनका निराकरण आने वाले दिनों में जल्द किया जायेगा। वही उन्होंने यह भी कहा कि जो छुट गये हैं वे कार्यालय में आकर आवेदन दे सकते हैं। वही नगरपालिका को भी राजस्व की प्राप्ति हुई जिन्होंने टैक्स नहीं दिया था वे वहाँ टैक्स भी जमा किये।

इसे भी पढ़े– कलेक्टर के मौजूदगी में कलेक्टर सुरक्षाकर्मी में तैनात महिला बल ने एक युवक को कलेक्टर कक्ष के बाहर जोरदार मारी थप्पड़

शिविर में तहसीलदार राजृ पटेल, नगरपालिका अधिकारी भोला सिंह राजपूत, आर आई निराला, दिनेश वर्मा, सहित वार्ड पार्षद, एवं नगरपालिका के कर्मचारी उपस्थित थे।