Baloda Bazar News: बिक गई कोटवारी भूमि की अब रजिस्ट्री होगी रद्द, कलेक्टर ने दिए रिकॉर्ड खंगाले के आदेश, पढ़िए क्या है पूरा मामला
Baloda Bazar News: हाईकोर्ट और राज्य शासन के निर्देश के बाद कलेक्टर दीपक सोनी ने कोटवारी भूमि की बिक्री और रजिस्ट्री संबधित जानकारी एकत्रित करने के आदेश दिए हैं। बलौदा बाजार जिले की जानकारी हासिल की जा रही है। इसके लिए सभी अनुविभाग से रिकॉर्ड खंगाले जा रहे है। इसके बाद कोटवारी भूमि की रजिस्ट्री को रद्द किया जाएगा। इसके लिए शासन द्वारा निर्धारित न्यायालयीन प्रक्रिया अपनाई जाएगी।
कलेक्टर ने की काम काज की समीक्षा
कलेक्टर दीपक सोनी ने संयुक्त जिला कार्यालय के सभागार में समय सीमा के तहत विभागीय काम काज की समीक्षा की। जिसमें उन्होंने केंद्रीय सहित राज्य की महत्वाकांक्षी योजनाओं के क्रियान्वयन से संबंधित जानकारियों की समीक्षा करते हुए सर्वाेच्च प्राथमिकता से पूर्ण करने अधिकारियों को के निर्देश दिए। इसके साथ ही कलेक्टर ने कहा कि आरबीसी 6-4 के तहत राहत और आपदा से संबंधित प्रकरणों में संवेदनशील होकर तत्काल निराकृत करें, जिससे प्रभावित व्यक्तियों को समय पर सहायता उपलब्ध हो सके।
पेंशन प्रकरणों के निराकरण के लिए लगेगी शिविर
जिले में लंबित पेंशन प्रकरणों के निराकरण के लिए विशेष शिविर का आयोजन करने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं। इस शिविर का आयोजन प्रत्येक ग्राम पंचायत सहित सभी नगरीय निकायों में किया जाएगा। साथ ही जनपद सीईओ और नगरीय निकाय सीएमओ को तत्परता के साथ मुख्य मार्ग से मवेशियों को हटाने के निर्देश दिए हैं।