Baloda Bazar News :  रिसदा बाईपास चौराहे में ही बेतरतीब तरीके से पार्किंग कर रहे हैं Nuvoco सीमेंट संयंत्र के भारी वाहन

Baloda Bazar News :  रिसदा बाईपास चौराहे में ही बेतरतीब तरीके से पार्किंग कर रहे हैं Nuvoco सीमेंट संयंत्र के भारी वाहन

 

Chhattisgarh Talk / बलौदाबाजार रिसदा न्यूज़ : बलौदा बाजार में भारी वाहनों की आवाजाही न हो करके बाईपास सड़क का निर्माण किया गया है जिसमें सरलता पूर्वक भारी वाहन आवागमन करते हैं किंतु विडंबना यह है कि बाईपास के रिसदा चौराहे पर भारी वाहन चालक भारी वाहनों को बेतरतीब तरीके से पार्किंग कर रहे हैं। जिस कारण से आवागमन करने वाले ग्रामीणों को काफी और सुविधा का सामना करना पड़ रहा है साथ ही उन्हें कभी भी हादसा होने का डर सता रहा है।

Baloda Bazar News : बलौदाबाजार जिले में बैठे परिवहन अधिकारी व यातायात अधिकारी इस ओर ध्यान देते तो ऐसी स्थिति नहीं होती। बेतरतीब तरीके से खड़े इन भारी वाहनों के कारण कभी भी अप्रिय घटना घट सकती है।

Baloda Bazar News :  सड़क पर आवागवन करने वाले ग्रामीणों की माने बाईपास चौराहे पर सूचना बोर्ड भी लगाया गया है जिसमें साफ-साफ लिखा गया है कि इस चौराहे में भारी वाहन खड़ा नहीं करना है किंतु सूचना पटल बोर्ड को नजर अंदाज कर चालक मनमानी तरीके से चौराहे पर ही भारी वाहन खड़ा कर रहे हैं ।

Baloda Bazar News :  जिसका जिम्मेदार परिवहन विभाग एवं यातायात विभाग के अधिकारी होंगे। वही समय-समय पर करवाई कारखाना पूर्ति कर लेते हैं और कार्यवाही करते तक ही यह स्थिति रहती उसके बाद स्थिति जस की तस हो जाती है। ग्रामीणों ने मांग किया है कि यहां पर परमानेंट एक यातायात जवान की तैनाती किया जाए तभी स्थिति सुधरेगी और ग्रामीणों को राहत मिलेगा।

 

Baloda Bazar News :  वीआईपी ड्यूटी में होने के कारण कार्रवाई नहीं हो पा रही है अभी मैं रायपुर से लौटा हूं। तुरंत पेट्रोलिंग गाड़ी भेज कर व्यवस्था सुधारी जाएगी साथ ही कार्रवाई की जाएगी। –अमृत कुजूर डीएसपी यातायात बलौदा बाजार

Chhattisgarh Talk / बलौदाबाजार रिसदा न्यूज़ : बलौदा बाजार में भारी वाहनों की आवाजाही न हो करके बाईपास सड़क का निर्माण किया गया है जिसमें सरलता पूर्वक भारी वाहन आवागमन करते हैं किंतु विडंबना यह है कि बाईपास के रिसदा चौराहे पर भारी वाहन चालक भारी वाहनों को बेतरतीब तरीके से पार्किंग कर रहे हैं। जिस कारण से आवागमन करने वाले ग्रामीणों को काफी और सुविधा का सामना करना पड़ रहा है साथ ही उन्हें कभी भी हादसा होने का डर सता रहा है। जिले में बैठे परिवहन अधिकारी व यातायात अधिकारी इस ओर ध्यान देते तो ऐसी स्थिति नहीं होती। बेतरतीब तरीके से खड़े इन भारी वाहनों के कारण कभी भी अप्रिय घटना घट सकती है।

Baloda Bazar News :  सड़क पर आवागवन करने वाले ग्रामीणों की माने बाईपास चौराहे पर सूचना बोर्ड भी लगाया गया है जिसमें साफ-साफ लिखा गया है कि इस चौराहे में भारी वाहन खड़ा नहीं करना है किंतु सूचना पटल बोर्ड को नजर अंदाज कर चालक मनमानी तरीके से चौराहे पर ही भारी वाहन खड़ा कर रहे हैं ।

Baloda Bazar News :  जिसका जिम्मेदार परिवहन विभाग एवं यातायात विभाग के अधिकारी होंगे। वही समय-समय पर करवाई कारखाना पूर्ति कर लेते हैं और कार्यवाही करते तक ही यह स्थिति रहती उसके बाद स्थिति जस की तस हो जाती है। ग्रामीणों ने मांग किया है कि यहां पर परमानेंट एक यातायात जवान की तैनाती किया जाए तभी स्थिति सुधरेगी और ग्रामीणों को राहत मिलेगा।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े

https://chat.whatsapp.com/C3UdMX7pbIT0U4YnlW7eOf

Baloda Bazar News :  वीआईपी ड्यूटी में होने के कारण कार्रवाई नहीं हो पा रही है अभी मैं रायपुर से लौटा हूं। तुरंत पेट्रोलिंग गाड़ी भेज कर व्यवस्था सुधारी जाएगी साथ ही कार्रवाई की जाएगी। –अमृत कुजूर डीएसपी यातायात बलौदा बाजार

हमारा मोबाइल ऐप डाउनलोड करें

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.traffictail.chhattisgarhtalk

आम आदमी पार्टी गारंटी सभा का आयोजन बालकों नगर में पंजाब कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा का बाइक रैली निकालकर भव्य स्वागत किया।,औद्योगिक उपक्रमों में स्थानीय बेरोजगारों की हो रही उपेक्षा:-विशाल केलकर