Cg Talk Logo
Search
Close this search box.

Baloda Bazar News : बलौदाबाजार जिले के बरदा गांव में अनोखा परंपरा जानिए मटकी फोड़ कैसे करते हैं..

20230907 134311 0000

 

Chhattisgarh Talk / Baloda Bazar News : छत्तीसगढ़ में कृष्ण जन्माष्टमी की पावन पर्व से पूरे छत्तीसगढ़ में विविध प्रकार वीसीके साथ साथ तरह-तरह के जोखिम भरा मटका फोड़ का आयोजन किया जाता है लेकिन जो आयोजन ग्राम पंचायत बरदा में भाई-भाई ग्रुप और ग्राम वासी द्वारा मटका फोड़ का जो आयोजन होता है वह शायद छत्तीसगढ़ में कहीं-कहीं पर होता होगा यह मटका फोड़ अपने आप में अनोखा और शायद अद्वितीय होगा यह आयोजन बहुत ही जोखिम के साथ-साथ खतरनाक और अकल्पनीय खेल देखने को मिला इतनी जोखिम भरा खेल होने के बाद भी युवाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लेकर इस मटका फोड़ खेल को और रोमांचक बना दिया


Baloda Bazar News : जिले के ग्राम पंचायत वरदा में डबरी पारा से लेकर डिपरापारा तक के मटका फोड़ का आयोजन में गांव के भाई-भाई ग्रुप द्वारा पुरस्कार का भी आयोजन रखा गया जिसमें प्रथम आने वाले प्रतिभागी को 1111 रुपया द्वितीय 999 रुपया तृतीय 666 चतुर्थ 444 पंचम 333 सिस्टम 222 सप्तम 111 रुपया का पुरस्कार रखा गया और लगभग सभी प्रतिभागी जो इस मटका फोड़ कार्यक्रम में भाग लेंगे उन्हें सांत्वना पुरस्कार के रूप में 101रुपया देकर सम्मानित किया गया भाई-भाई ग्रुप एवं आयोजक समिति के प्रमुख किरित राम वर्मा परशुराम वर्मा दीप कुमार वर्मा द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि ग्राम पंचायत बरदा में तीज त्यौहार के पावन अवसर पर मटका फोड़ का आयोजन प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी रखा गया जिसमें डबरी पारा से लेकर डिपरापारा तक गांव के बीचों बीच एक बहुत बड़ा तालाब है

Baloda Bazar News : जिसके बीचों बीच की दूरी लगभग 500 मीटर होगी लबालब भरे तालाब में पानी के ऊपर लगभग 20 फीट ऊपर रस्सी बांध गया था प्रतिभागी 20 फीट ऊपर रस्सी पर चढ़कर डबरी पारा से लेकर डिप्रापरा तक सफर रस्सी के सहारे चलकर मटके तक पहुंचाना और मटके को फोड़ना आवश्यक होता है यह मटका फोड़ का आयोजन बहुत ही जोखिम भरा होने के साथ-साथ खतरनाक खेल का आयोजन इस ग्रुप के द्वारा किया जाता है इस ग्रुप में इस मटका फोड़ प्रतियोगिता में 18 वर्ष से लेकर 30 वर्ष तक के कुल 23 युवाओं ने भाग लेकर अपनी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया गया

Baloda Bazar News :  प्रथम पुरस्कार विजेता के रूप में शुभम वर्मा द्वितीय जोहन लाल वर्मा तृतीय भूपेन्द्र कुमार वर्मा चतुर्थ बद्री प्रसाद वर्मा पांचवां शिवा वर्मा छठवां सोमलाल कोसले सातवां देवव्रत वर्मा को पुरस्कार दिया गया इस अनोखे मटका फोड़ कार्यक्रम को देखने आस पास के ग्राम मुंडा कोलिहा पैंजनी जुड़ा के साथ साथ दर्जनों ग्राम के सैंकड़ों लोगों के साथ साथ ग्राम बरदा के भारी संख्या में ग्रामीण महिला पुरुषों ने उपस्थित होकर खेल का आनन्द लिया इसी प्रकार डबरी तालाब में 500मीटर तक आर पार तैराकी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया


Baloda Bazar News : जिसमे कुल 17युवा टीम ने भाग लिया जिसमे प्रथम सूर्यकुमार वर्मा द्वितीय यांसू वर्मा तृतीय जयपाल बर्मा चतुर्थ कमलेश कुमार यदु को पुरुष्कार प्रदान किया गया भाई-भाई ग्रुप एवं आयोजक समिति में मुख्य रूप से कार्यक्रम के आयोजन कर्ता किरित राम वर्मा नीरज वर्मा मनोज वर्मा सूरज वर्मा जैन वर्मा परशुराम वर्मा सुरज सूरज दीप कुमार वर्मा जॉन वर्मा पुनीत राम वर्मा तीरथ राम वर्मा पुष्पेंद्र कुमार वर्मा पेखन वर्मा पारसनाथ वर्मा मनोज कुमार वर्मा कान्हा वर्मा अमृत कलश वर्मा सहदेव वर्मा खिलेश्वर वर्मा गज्जू वर्मा निकेश वर्मा नूतन पुनीत राम वर्मा हीरा राम वर्मा भूधर वर्मा खिलेश्वर वर्मा वर्मा दादूराम विक्की वर्मा रामधन वर्मा रामाश्रय वर्मा गंगाराम वर्मा गंगाधर वर्मा विष्णु वर्मा का विशेष सहयोग रहा

Lock hanging in Balodabazar school : बलौदाबाजार में बीते 1 माह से आमगांव के स्कूल में लटका हुआ है ताला, गांव के पढ़े लिखे युवा ही पढ़ा रहे है बच्चों को

Leave a Comment