Baloda Bazar Crime : घर लौट रहे सरपंच प्रतिनिधि को नकाबपोशों ने हमला करने के फिराक में आये बाल बाल बचे डायमंड साहू

Baloda Bazar Crime : घर लौट रहे सरपंच प्रतिनिधि को नकाबपोशों ने हमला करने के फिराक में आये बाल बाल बचे डायमंड साहू

Chhattisgarh Talk/ पनमेश्वर साहू / पलारी : छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में पलारी थाना के ग्राम गोंडा निवासी सरपंच प्रतिनिधि डायमंड साहू उम्र 34 वर्ष पलारी से अपने निवास गोंडा आ रहे थे । मंगलवार की शाम 7 बजे बाइक में आए पांच छः नकाबपोशों ने उसे रोक लिया और बिना कुछ कहे घेर लिया इस बीच सरपंच प्रतिनिधि डायमंड साहू बचाव के लिये अपने रिशेतेदार गाँव वालों को फोन कर बुलाया तब तक आरोपित बाइक में भाग निकले।

बताया गया कि उस मोटर साइकिल अचानक रामप्रताप मनहरे घर के पास बंद हो गया। सरपंच प्रतिनिधि का पीछे से पीछा करते हुए असामाजिक तत्वों में संलिप्त धर्मेंद्र मारकंडे पिता रमेश मारकंडे गोड़ा द्वारा मुंह में गमझा बांधकर उनके साथ पांच छः लोगों द्वारा उनके आगे पीछे घेर कर गोड़ा पुलिया मार्ग में रामप्रताप मनहरे घर के पास अप्रिय घटना को अंजाम देने की नीयत से घेरकर रोका। अचानक इस तरह के घटना से घबराकर उसने अपने घर वालो एवम दोस्तो को फोन कर उक्त स्थान पर बुलाया। उन लोगो को आते देख वे सभी अपनी गाड़ी का नंबर प्लेट Cg 22 V 4955, पहने हुए जूते को सड़क किनारे फेक कर भाग निकले।

इस तरह सरेआम राहगीरो से गुंडागर्दी कर गांव में दहशत का माहौल है। इस संबंध में पलारी थाना में जाकर सक्त कार्यवाही हेतु थाना प्रभारी के समक्ष आवेदन प्रस्तुत किया गया पलारी थाना प्रभारी नरोत्तम कुर्रे ने कहा कि लिखित शिकायत हुआ है मामला की जांच कर कार्यवाही की जाएगी