Cg Talk Logo
Search
Close this search box.

Baloda Bazar Braking News : जिला अस्पताल में गर्भवती महिला ने 3 बच्चों को दिया जन्म, डॉक्टरों ने कर दिया कमाल पढ़िये पूरी खबर

20230921 154603 0000

स्वास्थ्य सेवा में जिला चिकित्सालय बलौदाबाजार लगातार उपलब्धि हासिल कर रहा है. जहां स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार हो रहा है.

 

Chhattisgarh Talk News / Baloda Bazar Braking News : बलौदा बाजार जिला चिकित्सालय में गर्भवती महिला का सफल ऑपरेशन हुआ. एक साथ तीन बच्चों ने जन्म लिया है. स्वास्थ्य सेवा में जिला चिकित्सालय बलौदाबाजार लगातार उपलब्धि हासिल कर रहा है. जहां स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार हो रहा है. वहीं इसका फायदा क्षेत्र सहित बाहर जिले के लोगों को भी मिलने लगा है. सबसे ज्यादा फायदा गर्भवती महिलाओं को हो रहा है. जहां ऐसी महिलाएं जिनकी नार्मल डिलवरी में दिक्कत हो रही है. वहीं जिला चिकित्सालय में सिजेरियन ऑपरेशन से बच्चों का जन्म हो रहा है.

Baloda Bazar Braking News : बलौदाबाजार जिले से ऐसा ही मामला सामने आया है. जहां सोनी साहू ग्राम कोसमंदा गर्भवती महिला को जिला चिकित्सालय में लेबर पेन उठने पर लाया गया. जहां चिकित्सकीय परीक्षण उपरांत गर्भ में तीन बच्चों का होना पाया गया. जिस पर तत्काल सिविल सर्जन के निर्देश पर चिकित्सकों की टीम बनाकर सफल ऑपरेशन किया गया और तीन बच्चों का जन्म हुआ, जिसमें दो लड़के और एक लड़की है.

 मिल रहा फायदा निश्चेतना विशेषज्ञ

Baloda Bazar Braking News : बलौदाबाजार जिला चिकित्सालय में जबसे निश्चेतना विशेषज्ञ डॉ इशान दुबे की पदस्थापना हुई है, उसका लाभ लोगों को मिल रहा है और लगातार जिला चिकित्सालय मे आपरेशन हो रहे हैं. जिससे क्षेत्र के लोगों को बाहर नहीं जाना पड़ रहा है.

Baloda Bazar Braking News : बलौदाबाजार जिला चिकित्सालय की गायनोलाजिस्ट डॉ करुणा रूपरेला ने बताया कि, ग्राम कोसमंदा की रहने वाली महिला सोनी साहू को लेबर पेन की हालत में लाया गया था. जांच पर गर्भ में तीन बच्चों का होना पाया गया. स्थिति को देखते हुए तत्काल हमारी टीम ने महिला का सफल ऑपरेशन कर तीनों बच्चों को बाहर निकाला है. तीन बच्चों में दो लड़के और एक लड़की है. तीनों स्वस्थ हैं.

Chhattisgarh Talk News : Today on 20th September 2023 a patient came from Kosamanda (Mrs. Soni Sahu) with labour pain and with the report of twin pregnancy in District Hospital, Baloda Bazar. Patient was taken for Emergency cesarean section in view of transverse lie with labour pain , a preternatural act happened while operating this patient, a team of doctors found a case of Primigravida and later found it was triplets. A remarkable and very successful lower segment caesarean section operation completed by doctors . Dr.Karuna Yadav Ruprela(Gynaecologist) accompanied with Dr.Anita Verma (Gynaecologist), Dr.Ishan Dubey (Anaesthetic) Dr Roshan Dewangan (paediatrician) , Operation Theatre Head Staff Sister Mrs Ayesha Khan and whole OT staff The whole operation was completed under the advisory of senior civil surgeon Dr Rajesh Awasthi Sir.

Leave a Comment