Balod Good News: अनीश राजपुर- मिली जानकारी नुसार रेवती निर्मलकर को मतदान केंद्र में ही प्रसव पीड़ा प्रारंभ हुई। जिसे आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और मितानिन के सहयोग से घर पहुंचाया गया और 102 महतारी एक्सप्रेस के माध्यम से गुंडरदेही स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। जहां रेवती की नार्मल डिलीवरी हुई है।
Balod Good News: छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में लोक सभा मतदान के दौरान एक सुखद और एक खूबसूरत तस्वीर सामने आई है। जहां एक गर्भवती महिला ने मतदान करने के महज 2 घंटे के बाद सुंदर और स्वस्थ एक बच्चे को जन्म दिया। जिले के गुंडरदेही ब्लॉक के ग्राम पंचायत अर्जुनी के मतदान केंद्र क्रमांक 217 में गर्भवती महिला रेवती निर्मलकर दोपहर 1 बजकर 30 मिनट में वोट डालकर अपने घर वापसी के उपरांत और 3 बजकर 17 मिनट में उसकी डिलीवरी हुई।
रेवती को पुत्र रत्न प्राप्त हुआ
Balod Good News: उल्लेखनीय है कि रेवती निर्मलकर को मतदान केंद्र में ही प्रसव पीड़ा प्रारंभ हुई। जिसे आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और मितानिन के सहयोग से घर पहुंचाया गया और 102 महतारी एक्सप्रेस के माध्यम से गुंडरदेही स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। जहां रेवती की नार्मल डिलीवरी हुई है।
Balod Good News: प्रसव का समय नजदीक आने के उपरांत भी एक गर्भवती महिला मतदाता का अपने मताधिकार के महत्व को समझते हुए अपने कर्तव्य के प्रतिबद्धता निश्चित रूप से सराहनीय हैं। जिसकी तारीफ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी इंद्रजीत सिंह चंद्रावल ने भी की।