Balod hunger strike : झलमला में बैठेंगे दूसरी बार युका शहर अध्यक्ष अनिश्चित कालीन भूख हड़ताल पर, ग्रामीणों सहित हजारों की संख्या में रहेंगे युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता

Chhattisgarh Talk / आशिष राजपूत / बालोद : छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में लगातार हो रहे सरकारी जमीनों पर कब्ज़ा को लेकर हमेसा युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता जमीनी लड़ाई लड़ते आ रहे हैं आपको की बता दे की पिछले कुछ वर्षों पहले ग्राम झलमला स्थित घोटिया चौक में प्रश्न वाटिका नामक जगह जिसका खसरा नंबर 1233 /1 बताइए एक रकबा 0.4 हेक्टर है युवा कांग्रेस अध्यक्ष साजन पतेल ने बताया की जो ग्राम झलमला की शासकीय घास भूमि है जिसे सीमांकन पूर्व में चार बार हो चुका है और उनकी कॉपी पटवारी एवं आर आई के द्वारा नायब तहसीलदार के पास जमा हो चुकी है


अब हम इस जगह के लिए प्रशासन के पास जाकर और अपना हक पानी में असमर्थ हो चुके हैं जो की 1233 बात एक शासकीय घास भूमि है उसका कोई न्यायालय प्रक्रिया नहीं चल रहा फिर भी बालोद नायक तहसीलदार द्वारा ग्राम पंचायत और मैं स्वयं जो की इस मामले का पक्षकार हु।

साथ ही साजन पटेल कहा कि हम अपना हक पाने के लिए प्रशासन का सभी दरवाजा खटखटा चुके हैं, जिससे हमारी सहनशीलता खत्म हो चुकी है। जिसको लेकर मैं स्वयं भूख हड़ताल एवं समस्त ग्रामीण एवं युवा कांग्रेस के हजारों साथी हड़ताल पर बैठेंगे। अगर हमारी यह मांग पूरी नहीं होगी तो यह भूख हड़ताल अनिश्चितकालीन तक रहेगा और इसमें मुझे किसी प्रकार की क्षति पहुंचती है तो इसकी जवाबदारी से जिला प्रशासन की रहेगी।

Img 20240616 Wa0000