बेमेतरा जिले के लिए बुरी खबर! मतदान केन्द्र में ग्रामीणों ने जड़ा ताला -Bemetara News

बेमेतरा जिले के लिए बुरी खबर! मतदान केन्द्र में ग्रामीणों ने जड़ा ताला -Bemetara News
बेमेतरा जिले के लिए बुरी खबर! मतदान केन्द्र में ग्रामीणों ने जड़ा ताला -Bemetara News

बेमेतरा जिले के लिए बुरी खबर! मतदान केन्द्र में ग्रामीणों ने जड़ा ताला -Bemetara News

अरुण पुरेना/ बेमेतरा ब्रेकिंग: ग्राम पंचायत आन्दू के आश्रित ग्राम घठोली में चुनाव का बहिष्कार,

मतदान केन्द्र में ग्रामीणों ने जड़ा ताला,

मीठा पानी की मांग कर रहे ग्रामीण,

एसडीएम, तहसीलदार, सीईओ सहित पुलिस बल मौके पर मौजूद,

ग्रामीणों को दिए समझाईस लेकिन प्रशासन मतदान शुरू करवाने में नाकाम,

मांग को लेकर ग्रामीण अब भी डटे ग्रामीण,

ग्राम पूरी तरह खारे पानी खारे पानी से प्रभावित है , 20 साल से जूझ रहे है, प्रशासन से भी कई बार गुहार लगाई है, लेकिन नतीजा कुछ भी नही निकाला, गुस्साए ग्रामीण महिलाओं ने कहा कि जबतक मीठे पानी की व्यवस्था नही होगी वे न ताला खोलेंगे और न ही मतदान करेंगे…

पुलिसकर्मी की दादागिरी!! आव देखा-ना ताव, युवक को दनादन जड़े थप्पड़, पुलिस की मार से युवक का टूटा हाथों की उंगलियां देखिए वीडियो -Baloda Bazar policeman’s Hooliganism

छत्तीसगढ़ में तीसरे और अंतिम चरण का मतदान जारी है. बेमेतरा के नवागढ़ विधानसभा क्षेत्र में रामपुर गांव के लोगों ने मतदान का बहिष्कार किया है. ग्रामीणों की मांग है कि उन्होंने कई सालों से मूलभूत सुविधाओं को पूरा करने की मांग की थी. लेकिन सरकार आई और गई. लेकिन उनकी मांगों पर किसी भी तरह की कोई सुनवाई नहीं हुई. ग्रामीणों ने चुनाव से पहले क्षेत्र में सड़क निर्माण की मांग की थी. लेकिन सड़क नहीं बनीं. इसलिए आज मतदान वाले दिन ग्रामीणों ने सड़क नहीं बनने पर मतदान का बहिष्कार कर दिया है.

ग्रामीण टेकराम चौहान ने कहा कि पीने का पानी 3 किलोमीटर से लाना पड़ता है, खारे पानी की वजह से पेट से संबंधित कई तरह की गाँव मे बीमारी से ग्रामीण ग्रसित है, वही उन्होंने कहा कि सरकार दफ्तरों के चक्कर काट काटकर परेशान हो गए है लेकिन नतीजा कुछ नही निकला जिससे मज़बूरन चुनाव का बहिष्कार करना पड़ रहा है, और जबतक मांग पूरी नही होगी मतदान नही होगा

कलेक्टर को सौंपा था ज्ञापन: रामपुर के ग्रामीणों ने मतदान से एक दिन पहले बेमेतरा कृषि उपज मंडी परिसर में सड़क निर्माण को लेकर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी को ज्ञापन सौंपा था. ग्रामीणों ने सड़क नहीं होने के कारण मतदान नहीं करने की बात कही थी.वहीं रामपुर के ग्रामीणों को मनाने के लिए बेमेतरा जिला पंचायत के सीईओ टेकचंद अग्रवाल अपर कलेक्टर डॉ अनिल बाजपेयी नवागढ़ के एसडीएम तहसीलदार पटवारी मौके पर मौजूद थे.